तलवार लेकर कर रहा था शांतिभंग, पुलिस के डर से पानी में कूदा, अब शव खोजने के लिए तालाब कराना पड़ा खाली!
उदयपुर में तालाब डूब कर एक युवक की मौत का मामला इतना पैचिदा हो गया है कि प्रशासन को पूरा तालाब ही खाली करना पड गया। दरअसल, चार दिन पहले गांव में तलवार से लोगों को डराकर शांति भंग कर रहे एक युवक को पुलिस पकड़ने गई, तो पुलिस के डर से उसने तालाब में छलांग लगा दी।
राजस्थान की झीलों की नगरी कहे जाने वाले शहर से एक पेचिदा मामला संज्ञान में आया है। जहां पर एक युवक के शव को खोजने के लिए तालाब को ही खाली करना पड़ गया। वो युवक तालाब में पुलिस से बचने के लिए कूदा था।
उदयपुर से सामने आया पेचिदा मामला
उदयपुर में तालाब डूब कर एक युवक की मौत का मामला इतना पैचिदा हो गया है कि प्रशासन को पूरा तालाब ही खाली करना पड गया। दरअसल, चार दिन पहले गांव में तलवार से लोगों को डराकर शांति भंग कर रहे एक युवक को पुलिस पकड़ने गई, तो पुलिस के डर से उसने तालाब में छलांग लगा दी। तीन दिनों तक जब शव बरामद नहीं हुआ, तो अब तालाब का पानी खाली करवाया जा रहा है।
तलवार से कर रहा था लोगों को परेशान
ये पूरा मामला उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के गांव पुनावली गांव का है। जहां मेड़ी का मथारा निवासी खुम सिंह गांव में तलवार लेकर घूम रहा था। वह तलवार के बल पर लोगों को डरा रहा था। भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के जवानों को देकर कर मृतक आरोपी युवक वहां से भाग गया। पुलिस ने पीछा किया तो वह डर कर गांव में तालाब में कूद गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो पुलिस और ग्रामीणों को उसकी जान जाने का अंदेशा हुआ। पहले दिन ग्रामीणों और पुलिस ने शव ढूंढने की कौशिश की लेकिन नहीं मिला।
तीन दिन तक नहीं मिला शव, तो तोड़ा गया तालाब
जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों तक कौशिश की फिर भी युवक का शव नहीं मिला। काफी खोजबिन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला तो आखिरकार पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ ने तालाब से पानी खाली करने का निर्णय लिया। बुधवार को सुबह तालाब की पाल को तोड़ कर तालाब का पानी खाली करने की शुरूआत की गई। तालाब में कूदने के बाद युवक का शव न तो बाहर आया और न ही किनारे लगा। वहीं, दूसरी और चार दिन की मशक्कत के बाद भी नहीं मिला। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि कूदने के बाद युवक कुछ दूरी पर पानी से निकल कर भाग तो नहीं गया।
बाइट- यशवंत सिंह झाला, हेड कांस्टेबल सायरा
रिपोर्ट- चेतन कुमार