Rajasthan: उदयपुर की RAS अधिकारी की मौत, वजह जान उड़ जाएंगे होश, एयर एंबुलेंस से ले गए चेन्नई...
उदयपुर में कार्यरत आईएएस अधिकारी तारू सुराणा की चेन्नई में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत डेंगू के कारण हुई। डॉ. तारू सुराणा उदयपुर के रजिस्ट्रेशन एवं स्टांप विभाग में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।
राजस्थान में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। राजस्थान में अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को उदयपुर के एक आईएएस अधिकारी की भी डेंगू से मौत हो गई। आरएएस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया, लेकिन फिर भी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़िए-
उदयपुर में कार्यरत आईएएस अधिकारी तारू सुराणा की चेन्नई में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत डेंगू के कारण हुई। डॉ. तारू सुराणा उदयपुर के रजिस्ट्रेशन एवं स्टांप विभाग में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं। तारू को 6 सितंबर को उदयपुर में तेज बुखार आया, जिसके बाद उन्होंने चार दिन तक घर पर ही अपना इलाज कराया। लेकिन तब भी जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया।
बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया
जांच में पता चला कि तारू को डेंगू था और उन्हें 13 सितंबर को गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती और इलाज के दौरान भी उनकी प्लेटलेट्स गिरती रहीं और उन्हें बुखार भी रहा। इसके बाद 18 सितम्बर को चेन्नई की टीम गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंची और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उसी दिन एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया। चेन्नई के अस्पताल में जब तक डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, तब तक तारू का केस काफी गंभीर हो चुका था। उन्हें बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कल होगा अंतिम संस्कार
रविवार को होगा तारू का अंतिम संस्कार तारू की मौत के बाद अब उनका पार्थिव शरीर चेन्नई से फ्लाइट से अहमदाबाद लाया जाएगा, जहां से एंबुलेंस से पार्थिव शरीर उदयपुर भेजा जाएगा और रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ. तारू सुराणा समाजशास्त्र और नेट पास करने के बाद 2012 में आरएएस बनीं। वे राजसमंद में सहायक कलेक्टर रहीं। वे राजसमंद के आमेट में एसडीएम, बांसवाड़ा के गढ़ी में एसडीएम, राजसमंद के रेलमगरा में एसडीएम, उदयपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक, यूआईटी उदयपुर और आरएसएमएम उदयपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर काम कर चुकी हैं।