Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

डूंगरपुर के कोलखण्डा गांव में पानी का संकट, युवाओं ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

डूंगरपुर। एक तरफ राजस्थान में गर्मी बढ़ रही है, तो वहीं अब कई जिलों में पानी का संकॉ भी मंडराने लगा है. डूंगरपुर जिले के दोवड़ा ब्लॉक में पाल कोलखण्डा गांव में पानी की कमी से लोगों की समस्या बढ़ गई है. कोलखण्डा निवासी एसबीपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार परमार और प्रकाश परमार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

डूंगरपुर के कोलखण्डा गांव में पानी का संकट, युवाओं ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

डूंगरपुर। एक तरफ राजस्थान में गर्मी बढ़ रही है, तो वहीं अब कई जिलों में पानी का संकॉ भी मंडराने लगा है. डूंगरपुर जिले के दोवड़ा ब्लॉक में पाल कोलखण्डा गांव में पानी की कमी से लोगों की समस्या बढ़ गई है. कोलखण्डा निवासी एसबीपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार परमार और प्रकाश परमार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

ज्ञापन में ये अवगत करवाया गया है कि बारिश कम होने की वजह से  गांव में हैंडपम्प, कुएं तालाब समेत पानी के तमाम स्त्रोत सूख गए हैं. जिसमे गांव में पीने के पानी की काफी गंभीर समस्या है. कई जगह जहां हैंडपम्प में पानी आता है, वो भी कम आता है. लोग रात के समय पानी भरते हैं, जिससे किसी जहरीले जानवर के काटने का भय भी रहता है, लेकिन पानी की कमी और मजबूरियों के चलते लोग जान जोखिम में डाल कर पानी भरते हैं और पशुओं के लिए भी बहुत गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. युवाओ ने मांग की है की जिला प्रशासन जल्द से जल्द गांव में ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकरो के जरिए पानी की सप्लाई कराए. जिससे ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके. वहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान तुषार परमार, प्रकाश परमार, कमलेश अहारी, नीलेश रोत, विजयपाल होता, रोशन पटेल, नीरज डामोर, अर्जुन रोत समेत कई युवा साथी मौजूद रहे.

रिपोर्ट: सादिक़ अली