Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कोटा में कब थमेगा आत्महत्याओं का दौर ?नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा एक छात्र फिर फंदे से झूला

कोटा में आत्महत्याओं का दौर लगातार जारी है, यहां आत्महत्या से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को एक और छात्र ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। चार महीने के अंदर ये दसवीं आत्महत्या का मामला है जो कोटा में सामने आया है। अगर छात्र-छात्राएं इसी तरह से आत्महत्या करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब कोटा कोचिंग सेंटर केवल नाम का रह जाएगा।

कोटा में कब थमेगा आत्महत्याओं का दौर ?नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा एक छात्र फिर फंदे से झूला

कोटा में आत्महत्याओं का दौर लगातार जारी है, यहां आत्महत्या से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को एक और छात्र ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। चार महीने के अंदर ये दसवीं आत्महत्या का मामला है जो कोटा में सामने आया है। अगर छात्र-छात्राएं इसी तरह से आत्महत्या करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब कोटा कोचिंग सेंटर केवल नाम का रह जाएगा।

सुसाइड नोट में पिता से मांगी माफी

राजस्थान के कोटा में देशभर से छात्र-छात्राएं कॉम्पटीशन की तैयारी करने आते हैं, लेकिन कोटा में आत्महत्या की घटनाएं थमती हुई नजर नहीं आ रही हैं। मंगलवार को एक और छात्र फांसी के फंदे पर झूल गया।जानकारी के मुताबिक छात्र कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। छात्र ने सुसाइड नोट में यह कदम उठाने के लिए अपने पिता से माफी मांगी। मृतक धौलपुर का रहने वाला था।

कोचिंग सेंटर ने नहीं ली कोई जिम्मेदारी

अभी तक के आंकड़ों के अनुसार जितने भी सुसाइड कोटा शहर में हुए, उनकी किसी भी कोचिंग संस्था ने कभी जिम्मेदारी नहीं ली। जिम्मेदारी लेने की बात तो बहुत दूर अधिकारियों से ये भी नहीं बताया जाता है, की छात्र कौन सी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे।

दो दिन में दो छात्रों ने दी जान

इसी बीच थाना जवाहर नगर के अंतर्गत एक हॉस्टल में दोपहर को फिर एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।अभी हाल ही में एक छात्रा ने आत्महत्या की थी और इस बात को अभी 24 घंटे भी नहीं गुजरे की एक और आत्महत्या का मामला सामने आ गया। जानकारी के मुताबिक, छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। मृतक छात्र की पहचान धौलपुर निवासी भरत के रूप में हुई है, जो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र तलवंडी इलाके में हॉस्टल में रह रहा था। सूचना पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभी तक की जांच में सामने आया की छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

एक दिन पहले हरियाणा के एक छात्र ने किया था सुसाइड

कोटा में पिछले दो दिन के अंदर नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने सुसाइड किया है। एक दिन पहले ही हरियाणा के रोहतक निवासी सुमितने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सुमित का 5 मई को नीट का एग्जाम था। आज फिर से नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसके अंदर उसने अपने पापा से माफी मांगते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की बात लिखी है।