पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में आक्रोश,मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया
अलवर के काला कुआं हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया.
अलवर के काला कुआं हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में भी पानी की बूंद-बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन और सरकार का कोई अधिकारी समस्या का समाधान नहीं करवा रहा है.
महिला उषा ने बताया की वार्ड 31 में पिछले 2 महीने से पानी उनके घरों तक नही पहुंच रहा. महिलाओं ने कहा उनके क्षेत्र में पानी की टंकी होने के बाद भी वो पानी को तरस रहे हैं. जबकि उन्हीं की टंकी का पानी विवेकानंद नगर में सप्लाई किया जा रहा है. पूरा क्षेत्र टैंकरों पर आश्रित है.
महिलाओं ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में पानी के बिना एक पल भी नही रहा जा सकता. ऐसे में उन्हें पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. भीषण गर्मी और नौतपा में लोग प्यास के मारे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह आगे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी.
रिपोर्ट - सुधीर पाल