Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IPL में रिकॉर्डतोड़ मैच में रोमांच की सारे हदें पार, नारायण ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे

Sunil Narayan: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जमाया।

IPL में रिकॉर्डतोड़ मैच में रोमांच की सारे हदें पार, नारायण ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे

KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जमाया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत दमदार रही, आवेश खान ने फिल सॉल्ट को आउट कर रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई। लेकिन तब राजस्थान के राजवाड़े ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि दूसरे छोर पर खड़े सुनील नारायण आज क्या करामात करने वाले हैं।

नारायण ने ठोका शतक 

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर द्वारा सुनील नारायण से ओपन करने का फैसला रॉयल्स को काफी ज्यादा भारी पड़ गया। सुनील नारायण ने पहली पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और छह छक्के लगाए। इसके साथ ही KKR के सलामी बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया। Sunil Narine के तूफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 194 की स्ट्राइक रेट के साथ 109 रन जड़ दिए। नारायण के आक्रमण के सामने राजस्थान रॉयल्स की टॉप क्लास गेंदबाजी भी औसत दर्जे की नजर आई। सुनील नारायण ने अश्विन से लेकर चहल और बाकी सारे गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

ऑरेंज कैप की रेस में नारायण ने रोहित को छोड़ा पीछे 

सुनील नारायण के इस धुआंधार पारी के चलते केकेआर ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत की। दूसरी तरफ नारायण ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में रोहित शर्मा और संजू सैमसन जैसे बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। बता दे आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की लिस्ट में सुनील नारायण तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। सुनील नारायण ने अब तक 6 मुकाबले में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। जबकि इसी सूची में संजू सैमसन के नाम 264 और रोहित शर्मा के नाम 261 रन दर्ज है। वही नारायण से ऊपर रियान पराग (284 रन) और विराट कोहली (361 रन) का नाम शामिल है।इसके अलावा KKR के लिए नारायण तीसरे सलामी बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया है। उनसे पहले वेंकटेश अय्यर और ब्रैंडन मैकुलम ने 100 लगाया है।