Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IND Vs AUS: आधी टीम लौटी पवेलियन, फिर सस्ते में आउट हुए रोहित, देखिए कप्तान की पिछली पारियों के निशानाजनक आंकड़ें!

रोहित शर्मा ओपनिंग करने के बजाय मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि उनकी ये कुर्बानी कुछ खास काम नहीं कर सकी। क्योंकि केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए। वहीं, रोहित भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

IND Vs AUS: आधी टीम लौटी पवेलियन, फिर सस्ते में आउट हुए रोहित, देखिए कप्तान की पिछली पारियों के निशानाजनक आंकड़ें!

भारतीय टीम के मैदान पर लड़खड़ाती बल्लेबाजी का परिचय दे रही है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 337 रनों पर खत्म होने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी। लेकिन टीम के 5 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास टेस्ट में लीड है।

एडिलेड टेस्ट में फिर फिसली टीम इंडिया!

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। लेकिन मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के 4-4 विकेट्स के चलते ऑस्ट्रेलिया 337 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि टेविस हेड ने 140 रनों की धुआंधार पारी खेली। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। केएल राहुल 7, यशस्वी जायसवाल 24, शुभमन गिल 28, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 6 रनों पर आउट हो गए।

रोहित भी हुए सस्ते में आउट

रोहित शर्मा ओपनिंग करने के बजाय मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि उनकी ये कुर्बानी कुछ खास काम नहीं कर सकी। क्योंकि केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए। वहीं, रोहित भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रोहित का खराब फॉर्म जारी

रोहित के बल्ले से पिछली 11 पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8,18, 11 और 3 के स्कोर निकले हैं। इस दौरान उनकी औसत 12.36 की रही है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। 37 साल के रोहित साल 2024 में 12 टेस्ट खेले हैं। इसकी 22 पारियों में 28.14 की औसत से 591 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। रोहित के टेस्ट करियर की बात करें, तो रोहित ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 65 मुकाबले खेले हैं। इसकी 112 पारियों में 41.89 की औसत से 4,273 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन रहा है। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (1,1147) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।