Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IND VS ZIM: टी20I में भारत ने दोहराई 2016 वाली कहानी, वही जगह और वही टीम, जानिए क्या है माजरा

साल 2016... जगह... हरारे और सामने टीम जिम्बावे.... जिम्बावे की ओर से लक्ष्य था 99 रन का... उस वक्त भारत की ओर से केएल राहुल और मनदीप सिंह की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई.

IND VS ZIM: टी20I में भारत ने दोहराई 2016 वाली कहानी, वही जगह और वही टीम, जानिए क्या है माजरा

टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई सारी टीम 10 विकेट से किसी लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी हैं. भारत ने ऐसा पहली बार साल 2016 में किया था और तब भी उसके सामने जिम्बाब्वे ही थी. वह मैच भी हरारे में ही खेला गया था और जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 99 रन बनाए थे. वहीं जवाब में केएल राहुल और मनदीप सिंह की सलामी जोड़ी ने भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. उस मैच में मनदीप ने 40 गेंद में 52 और राहुल ने 40 गेंद में 47 रन बनाकर टीम इंडिया की 10 विकेट से जीत सुनिश्चित की थी. अब शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत को दूसरी बार किसी टी20 मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई है.

ये भी पढ़ें:

वही जगह... वही टीम... चेहरे नए
साल 2016... जगह... हरारे और सामने टीम जिम्बावे.... जिम्बावे की ओर से लक्ष्य था 99 रन का... उस वक्त भारत की ओर से केएल राहुल और मनदीप सिंह की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई. उस मैच में भारत की पारी में मनदीप सिंह ने 40 गेंद में 52 रन बनाए, वहीं उनका साथ देने क्रीज पर मौजूद केएल राहुल ने 40 गेंद में 47 रन बनाकर टीम इंडिया की 10 विकेट से जीत दर्ज कराई थी. वहीं अब 2024 में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए भारत को दूसरी बार किसी टी20 मैच में 10 विकेट से जीत दिलाई.