Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बाकी टीमों का खेल PBKS करेगी खराब, जानिए कैसे हो सकता है एकतरफा ऑक्शन!

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से अब 574 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। 

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बाकी टीमों का खेल PBKS करेगी खराब, जानिए कैसे हो सकता है एकतरफा ऑक्शन!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस बार न सिर्फ आईपीएल बल्कि विश्वकप विनिंग टीम के खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। तो ऐसे में आप अपने फेवरेट खिलाड़ी को किस टीम में देखने वाले हैं और किस टीम के पास कितना बजट है, चाहिए आपको बताते हैं....

24 और 25 को होगी नीलामी

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से अब 574 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। 

ये भी पढ़ें

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़र 

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी शॉर्टलिस्ट सूची में नहीं हैं। साथ ही भारत के अमित मिश्रा, इंग्लैंड के जेसन रॉय और क्रिस वोक्स व यूएसए के सौरभ नेत्रावलकर मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं। वहीं, अगर उन खिलाड़ियों की बात करें जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। तो इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे। इन सभी खिलाड़ियों ने भी खुद को 2 करोड़ रुपए में खुद को ल‍िस्ट किया है। वहीं, विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं। 

पंजाब का रहेगा IPL नीलामी में बोलबाला?

आईपीएल की हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम बनाने के लिए टोटल 120 करोड़ रुपये का पर्स है। रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के पर्स में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं। ऐसे में यही टीम है, जो बाकी फ्रेंचाइजी का खेल बिगाड़ सकती है। उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। वो चाहे तो 50 करोड़ में भी एक प्लेयर को खरीद सकती है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पर्स में 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पर्स में 73 करोड़, गुजरात टाइटन्स (GT) के पर्स में 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पर्स में 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस (MI) के पर्स में 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पर्स में 41 करोड़ रुपये बाकी हैं।