T-20 World Cup: …तो क्या रोहित नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ मैच, आयरलैंड के मैच में क्या हुआ ऐसा, पढ़े रिपोर्ट
भारत और आयरलैंड के बीच हुए टी-20 मैच में रोहित शर्मा का धमाकेदार जलवा देखने को मिला। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हो गया जिससे अब अटकले लगाई जा रही है की रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेलेंगे।
T-20 World Cup: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने टी-20 मैच के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली।उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 37 गेंदों का सामना किया। इस बीच 140.54 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, इसी स्कोर पर वह चोटिल हो गए।जिसके बाद उन्हें मजबूरी में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
हिटमैन की चोट से फैंस को दर्द
हिटमैन रोहित शर्मा की चोट से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान और दुखी हुए। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी फैंस काफी परेशान है की रोहित अब टीम इंडिया को जीत कैसे दिला पाएंगे।
क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल पाएंगे रोहित?
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद ये सवाल तेजी से उठने लगा है की क्या रोहित पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच को खेल पायेंगे या फिर की नहीं।
रोहित ने इंटरव्यू में दिया जवाब
रोहित शर्मा ने जीत के बाद एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने बताया की उनका कंधे में चोट की वजह से थोड़ी सूजन आ गई थी और दर्द काफी बढ़ गया था। लेकिन अब वो बेहतर महसूस कर रहें है। रोहित के इस बयान से टीम इंडिया के फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
कैसे लगी रोहित को चोट?
मैच के 9वें ओवर में रोहित शर्मा को चोट लगी थी। दरअसल तेज गेंदबाज जॉश लिटिल की गेंद शॉर्ट पिच पर थी।जिसे रोहित पुल करना चाहते थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए।जिससे कि गेंद सीधे रोहित के दाएं कंधे पर जोर से लग गई।हालांकि इस बॉल से रोहित शर्मा आउट तो नहीं हुए लेकिन दर्द की वजह से वो काफी परेशान हो गये। आपको बता दें की रोहित शर्मा ने अगली दो गेंदो पर लगातार छक्के जमाए और फिर अगले ओवर में भी चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया लेकिन उनका दर्द काफी बढ़ने लगा और फिर वो मैच बीच में छोड़कर ही पवेलियन लौट गए।