Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Team India Won T20 World Cup 2024: 135 दिनों बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह के भविष्यवाणी हुई सच, इंडिया ने लहराया तिरंगा

Team India Won T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में का खिताब शनिवार को भारत ने अपने नाम कर लिया. जिसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की 135 दिनों पहले की भविष्यवाणी सच हो गई. जय शाह ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बारबाडोस में भारत का तिरंगा लहराएगा. 

Team India Won T20 World Cup 2024: 135 दिनों बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह के भविष्यवाणी हुई सच, इंडिया ने लहराया तिरंगा

टी20 विश्व कप 2024 में इंडिया टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत बिना किसी मैच को हरे टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन गई. भारत ने 29 जून को  ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकबला खेला. जिसमें भारत ने सात रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. 

बीसीसीआई सचिव जय शाह की भविष्यवाणी हुई सच  

भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप जीत लिया है. इसके साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई थी. जय शाह ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बारबाडोस में भारत का तिरंगा लहराएगा. टी20 विश्व कप से पहले ही जय शाह ने 14 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, '2023 में भले ही हम लगातार 10 जीत के बाद भी विश्व कप नहीं जीत पाए, लेकिन हमने दिल जीत लिए हैं. मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20  विश्व कप) में रोहित शर्मा की कप्तानी में, हम बारबाडोस में भारतीय ध्वज फहराएंगे.' 29 जून को टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला जीत कर जय शाह की 135 दिन पुरानी भविष्यवाणी को सच साबित कर दिया. 



भारत ने ऐसा जीता टी20 विश्व कप

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर डिकॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर 36 जोड़े. जब स्पिनर्स के खिलाफ डिकॉक और क्लासेन ने पैर जमाए तो रोहित ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लगाया. ऐसे में डिकॉक उनके जाल में फंसे और विकेट देकर चलते बने. यहां डिकॉक 39 रन बनाकर चलते बने.