Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

देश का मान बढ़ाने के लिए करना पड़ता है संदीप सिंह मान जैसा संघर्ष

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी संदीप एशिया का सबसे तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी है। वहीं, पैरा एथलीट में चाइना के बॉग हांग के नाम रिकॉर्ड 49 सेकंड 25 माइक्रो सेकंड का है जबकि 2014 में संदीप इस रिकॉर्ड से सिर्फ प्वांइट तीन माइक्रो सेकंड पीछे रह गए थे। संदीप ने अपनी रेस 49. 28 मे पूरी की थी।

देश का मान बढ़ाने के लिए करना पड़ता है संदीप सिंह मान जैसा संघर्ष
Sandeep Singh Mann

राजस्थान के हनुमानगढ़ के पैरा एथलीट खिलाड़ी संदीप सिंह मान ने जब एशियन गेम्स में पदक जीता, तो अपने देश और जिले का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया। अब खास बात ये थी कि संदीप भारत के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पैरा एशियन गेम्स में मैडल जीता है। लेकिन संदीप के लिए ये सफर आसान बिलकुल नहीं था। उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया था।

दर्द में दौड़े और जीता पदक

खेल में सफलता पाने वाले खिलाड़ी की उपलब्धि तो आसानी से दिखाई दे जाती है। लेकिन इस सफलता तक वो खिलाड़ी किन मुश्किलों से पहुंचा है, वो शायद कम लोग ही जान पाते हैं। ऐसा ही कुछ संदीप के साथ भी हुआ। संदीप सिंह ने मीडिया को बताया था कि खेल की इस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए उन्हें बेहद संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन कैसा भी संघर्ष क्यों न हो हो, संदीप ने कभी कभी हार नहीं मानी।

वो बताते हैं कि जिस दिन इंडोनेशिया में खेल होना था, उनके पैर में दर्द शुरू हो गया। जोकि काफी तेज था। फिजियो श्रीकांत से सलाह और चैकअप कराया गया। उन्होंने दवा भी खाई, लेकिन संदीप ने हौसला नहीं छोड़ा और 400 मीटर रेस में ब्रांज मैडल हासिल किया। संदीप ने उस समय अपने इंतजार को बयां किया था। वो कहते हैं कि चार साल इंतजार के बाद यह मौका आया फिर इसे कैसे जाने देते।

पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी सराहना

संदीप ने कोरिया में साल 2014 में 200 और 400 मीटर रेस में दो सिल्वर मैडल जीते थे। इससे भी पहले साल 2010 में चाइना में हुए एशियन गेम्स में सिल्वर मैडल हासिल किया था। उनकी उपलब्धि के लिए पीएम हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदीप के खेल की प्रशंसा की थी और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने एथलीट को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया था।

साल 2016 में मिला अर्जुन अवॉर्ड

मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप सिंह मान ने 40 इंटरनेशनल मैडल और 60 नेशनल मैडल जीत चुके हैं। साल 2016 में एथलीट को उत्कृष्ट खेल के लिए अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। वहीं साल 2017 में महाराणा प्रताप अवार्ड से नवाजा गया।

सिर्फ 3 माइक्रो सेकंड से रिकॉर्ड बनाने में रह गए थे पीछे

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी संदीप एशिया का सबसे तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी है। वहीं, पैरा एथलीट में चाइना के बॉग हांग के नाम रिकॉर्ड 49 सेकंड 25 माइक्रो सेकंड का है जबकि 2014 में संदीप इस रिकॉर्ड से सिर्फ प्वांइट तीन माइक्रो सेकंड पीछे रह गए थे। संदीप ने अपनी रेस 49. 28 मे पूरी की थी।