Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में जड़ा शतक फिर 'लेडी लक' को दिया क्रेडिट!

भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। विराट कोहली के शतक के बाद पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। विराट ने 143 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। विराट ने लियोन की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में जड़ा शतक फिर 'लेडी लक' को दिया क्रेडिट!

टीम इंडिया ने 522 रनों की बढ़त के साथ पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन का समापन किया। पहली पारी में भारतीय टीम भले ही सस्ते में निपट गई हो, लेकिन गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और फिर भारतीय बल्लेबाजी की धाक एक बार फिर देखने को मिली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय ये रहा है कि विराट कोहली की फॉर्म वापसी हो चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक जड़ दिया है।

विराट ने लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक

भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। विराट कोहली के शतक के बाद पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। विराट ने 143 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। विराट ने लियोन की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले विराट

विराट कोहली अपनी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सबसे टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह सातवां टेस्ट शतक है, जबकि सचिन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में छह शतक लगाए थे। इतना ही नहीं कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में यह छह साल बाद पहला शतक है। उन्होंने इससे पहले अंतिम बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2018 में इस प्रारूप में सैकड़ा जड़ा था। आपको बता दें, कोहली का इस साल रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले इस साल उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले और 22.72 के औसत से 250 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। 

विराट ने की सुनील गावस्कर की बराबरी 

विराट कोहली ने भारत के लिए विरोधी टीम के घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं के घर में सात टेस्ट शतक लगाए हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में छह-छह टेस्ट शतक लगाए हैं। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बेहतर है और उन्होंने 14 मैचों में 56.03 के औसत से 1457 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान सात शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। 

लेडी लक को दिया विराट ने क्रेडिट

विराट ने शतक के बाद लेडी लक अनुष्का के होने पर शतक लगने की खुशी जाहिर की। विराट ने कहा कि उनकी पत्नी हमेशा उनके बगल में खड़ी रहीं। वो जानती हैं कि पर्दे के पीछे क्या होता है। उन्हें देश के लिए खेलने पर गर्व होता है और यह सेंचुरी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में यह कारनामा किया है।