Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

"सबके श्री अखिलेश।अयोध्या में अवधेश।", सपा दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर आखिर क्यों हो रहा वायरल?

सपा कार्यालय के बाहर लगा समाजवादी पार्टी का पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। बड़ा सवाल ये है की आखिर इस पोस्टर में ऐसा क्या है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

This browser does not support the video element.

समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर होर्डिंग लगाई गई है। जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है।इस पोस्टर में लिखा है "सबके श्री अखिलेश।अयोध्या में अवधेश।", ।इसी के साथ ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस सपा नेता ने लगाया पोस्टर

जानकारी के मुताबित आपको बता दें की ये पोस्टर अमेठी के सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने लगवाई है। जिसे लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

अयोध्या में सपा जीत को लेकर लगा पोस्टर

अयोध्या जीतने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में अवधेश पासी का क्रेज बढ़ गया है। जिसको लेकर जगह जगह पर पोस्टर बैनर लगाये जा रहें है। जिसमें लिखा गया है "सबके श्री अखिलेश।अयोध्या में अवधेश।",

सुधीर पाल, ब्यूरो चीफ जयपुर