Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

लेखपाल कक्ष में जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

कौशांबी जिले में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो चायल तहसील का है। जहाँ पर लेखपाल कक्ष में दो शख्स आपस मे मारपीट करने लगे। भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष से तहरीर की मांग की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

This browser does not support the video element.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां जिले की तहसील में लेखपाल कक्ष में दो शख्स आपस में भिड़ गए। आपको बता दें की ये वायरल वीडियो चायल तहसील परिसर का है। चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के रहने वाले अनुराग सिंह व शक्ति सिंह आपस में पट्टीदार हैं।अनुराग व शक्ति सिंह के बीच पिछले कई महीनों से जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे चायल तहसील कक्ष में अनुराग सिंह विवादित जमीन का खसरा बनवाने आए थे।इस पर कक्ष में पहले ही मौजूद शक्ति सिंह ने लेखपाल से जमीन का खसरा न बनाने का दबाव बनान रहा था।

 जमीन बटवारे को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच काफ़ी दिनों से जमीन बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों तहसील खसरा बनवाने गए थे। इस पर कक्ष में पहले ही मौजूद शक्ति सिंह ने लेखपाल से जमीन का खसरा न बनाने का दबाव बनाया था। लेखपाल से खसरा न बनाने का विरोध होता देख शक्ति सिंह व अनुराग सिंह आपस में गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

पुलिस ने दोनों युवकों को किया गिरफ्तार

इस मामले पर थाना प्रभारी पिपरी बृजेश करवरिया ने बताया कि मारपीट के दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्ष से तहरीर की मांग की गई है, एक पक्ष ने तहरीर दी है, जबकि अभी दूसरे पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। सुरक्षा कारणों के आधार पर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो चीफ जयपुर- सुधीर पाल