Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सीमा हैदर के संदिग्ध गतिविधि में होने का दावा, पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन! एडवोकेट और पाकिस्तानी युवक की हुई बात

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सीमा के भारत में प्रवेश के साथ ही उनका मीडिया में बने रहना आम हो गया है.

सीमा हैदर के संदिग्ध गतिविधि में होने का दावा, पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन! एडवोकेट और पाकिस्तानी युवक की हुई बात

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सीमा के भारत में प्रवेश के साथ ही उनका मीडिया में बने रहना आम हो गया है. आए दिन नए मुद्दे को साथ सीमा चर्चा में रहती हैं और अब एक बार फिर सीमा से जुड़े एक मामले ने मीडिया की हेडलाइन की जगह ले रखी है.

PUBG पर मिले प्रेमी सचिन के लिए सरहद पार से आई सीमा भारत में एक मीडिया स्टार बन चुकी हैं. आए दिन खबर में रहती हैं, कभी अपने अंदाज के लिए, कभी पाकिस्तनी पति गुलाम हैदर के बयानों के लिए, लेकिन इस बार चर्चा में आने का कारण चौंकाने वाला है और बड़ा खुलासा है. खुलासा करने वाला भी पाकिस्तान से सीमा का खासमखास है और खुलासा भी ऐसा जिससे सीमा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और ये सवाल भी खड़ा हो रहा है  की क्या सीमा वास्तव में प्रेम में भारत आई या फिर मकसद कुछ और है?

एक ऑडियो और कई सवाल! 

भारत आई सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडिओ सामने आया है. जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स खुद को सीमा हैदर का करीबी बता रहा है और सीमा की गतिविधियां संदिग्ध होने का दावा कर रहा है. ऑडियो में वह सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन से बातचीत करते हुए सुना जा सकता है. पाकिस्तानी शख्स ने सीमा हैदर के किसी चाचा का जिक्र किया. नाम चाचू गुलाम अकबर. शख्स का कहना है की सीमा के चाचू गुलाम अकबर पाकिस्तानी आर्मी में है और वह पाकिस्तान की सेना के जवानों को ट्रेनिंग देता है. सीमा उनके पास जाती थी और चाचू से ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेती थी.

पाकिस्तान से प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा आई सीमा के बारे में उसके एक करीबी ने एक और खुलासा किया है. वकील मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा के बारे में बताने वाला शख्स भारत में उसके संपर्क में है. साथ ही शख्स यह भी दावा कर रहा है कि सीमा टेक्निकली बहुत तेज है. किसी भी गैजेट को हैक कर सकती है और सबसे बड़ा खुलासा तो यह कि सीमा को  पबजी खेलना ही नहीं आता है, तो सवाल यह है की पबजी के बारे में क्या सीमा के साथ साथ सचिन भी झूठ बोल रहा है?

ऑडियो खुलासे में बड़ा दांव!
सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का केस लड़ रहे पानीपत के वकील मोमिन मलिक के दावों  के साथ साथ सीमा के वकील का भी बयान सामने आया है. जिसमें एक ओर आरोप हैं और दूसरी ओर सीमा के वकील का सीमा को लेकर बीच बचाव.

वहीं सीमा से जुड़ा एक और वीडियो कुछ दिन पहले सामने आया था. जोकि पाकिस्तान का बताया जा रहा था. अब ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद सीमा ने सफाई दी है. आरोपों से घिरीं सीमा हैदर ने भी एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने खुद को एक सच्चा देश भक्त और एक सच्ची सनातनी बताया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि कुछ जिहादी लोग हैं, जो नहीं चाहते कि मैं भारत में चैन से रह सकूं इसलिए वो लोग मुझे गलत तरीके से फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.