Raksha Bandhan 2024: जानिए रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ समय और किस समय रहेगा भद्रा का साया?
Raksha Bandhan 2024: ज्योतिषाचार्यों की मानें, तो रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को है। लेकिन श्रावण शुक्ल चतुर्दशी 18 अगस्त 2024 को रात 2 बजकर 21 मिनट से ही भद्रा शुरू हो जाएगी, जोकि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट पर होगा। इसके बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।
Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन का सबसे प्यारा त्यौहार और बड़ा त्योहार रक्षाबंधन श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा।
लेकिन इस बार के रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया भी है। माना जाता है कि भद्राकाल में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शूर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी और रावण का पूरा साम्राज्य उजड़ गया था।
ज्योतिषाचार्यों की मानें, तो रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को है। लेकिन श्रावण शुक्ल चतुर्दशी 18 अगस्त 2024 को रात 2 बजकर 21 मिनट से ही भद्रा शुरू हो जाएगी, जोकि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त 2024 को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट पर होगा। इसके बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।
बताया जाता है कि भद्रा का वास पाताल लोक में होने की वजह से बहुत अशुभ नहीं माना जाएगा। भद्रा जब पाताल या फिर स्वर्ग लोक में वास करती है तो इसका धरती वासियों पर खास प्रभाव नहीं होता है।
इस बार रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, रवि योग, शोभन योग के संगम के साथ ही सिद्धि योग भी निर्मित हो रहा है। सोमवार का दिन होने की वजह से यह संयोग अत्यंत शुभ है। रक्षाबंधन में भद्राकाल की बाधा 19 अगस्त को दोपहर 1:24 तक रहेगी। इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।