Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

CBSE Board Result 2024: इस दिन जारी होगा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट, जानें पूरी खबर

CBSE Result: 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस साल मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। जबकि बीते साल यह परिणाम 12 मई को यानी मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया था।

CBSE Board Result 2024: इस दिन जारी होगा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट, जानें पूरी खबर

CBSE Board Result 2024: बोर्ड इस बार जल्द परिणाम जारी कर सकता है। इसके पीछे का कारण लोकसभा चुनावों का होना बताया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच कराई गई थीं।तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस साल मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। जबकि बीते साल यह परिणाम 12 मई को यानी मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया था।

इस दिन आ सकता है बोर्ड का रिजल्ट

बताया जा रहा है कि 5 मई को नीट की परीक्षा के बाद बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम शीघ्रता से जारी करेगा। 10 वीं का परिणाम 6 से 11 मई के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। पूरी संभावना है कि यह पहले सप्ताह में ही घोषित कर दिया जाए। परीक्षार्थी सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट्स। सीबीएसई। एनआईसी. इन पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को परिणाम का इंतजार

सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं के करीब 35 लाख स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। इसमें 10 वीं के 21 लाख और 12 वीं के 17 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हैं। 10 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं।

स्टूडेंट्स में 16 लाख से ज्यादा छात्राएं

परीक्षार्थियों में बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हैं।10वीं के 21.8 लाख स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या करीब 9.4 लाख है। जबकि 12 वीं के 16.8 लाख स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या करीब 7.4 लाख है।