सफेद बालों से हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खों से करें समाधान
सफेद बाल इस समय पर उम्र ढलने का संकेत होते थे। लेकिन आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं में भी ये समस्या देखने को मिलती है। जिसका कारण हमारा खान-पान ही है। करीब करीब रोजाना फास्ट फूड, अत्यधिक मसालेदार और प्रोसेस्ड खाने से ये दिक्कत देखने को मिलती है। तो वहीं इससे शरीर में अपर्याप्त पोषण भी होता है। बाल सफेद होने की समस्या के समाधान के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर है, तो चलिए ऐसे ही कुछ नुस्खों पर नजर डालते हैं।
सफेद बाल इस समय पर उम्र ढलने का संकेत होते थे। लेकिन आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं में भी ये समस्या देखने को मिलती है। जिसका कारण हमारा खान-पान ही है। करीब करीब रोजाना फास्ट फूड, अत्यधिक मसालेदार और प्रोसेस्ड खाने से ये दिक्कत देखने को मिलती है। तो वहीं इससे शरीर में अपर्याप्त पोषण भी होता है। बाल सफेद होने की समस्या के समाधान के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर है, तो चलिए ऐसे ही कुछ नुस्खों पर नजर डालते हैं।
नारियल तेल और करी पत्ते
सफेद बालों के लिए नारियल तेल और करी पत्ते आपकी मदद कर सकते है। इसके लिए नारियल तेल में करी पत्ते मिलाकर गर्म करें और जब ये ठंडा हो जाए तो इसे बालों में लगाएं। करी पत्तों में एंटी-ऑक्सिडेंट्स तत्व मौजूद होते है, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। इससे बाल सफेद होने की प्रक्रिया भी धीमी होती है।
आंवला
जैसा की हम जानते हैं कि आंवला विटामिन सी के लिए जाना जाता है। जोकि बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आवले का रस बालों में लगाने से या फिर इसका पाउडर भी बालों में लगाने से बाल काले और घने होते है।
मेथी के बीज
बालों की सफेदी को दूर करने के लिए मेथी के बीज भी काफी मददगार होते हैं। इसके लिए आपको मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगोना होगा। इसके बाद सुबह इसे छान लें। और इस पानी से अपने बालों को धोएं। मेथी बालों को पोषण देने के साथ-साथ स्कैल्प की समस्याओं को भी दूर करती है।
बादाम का तेल और लहसुन
बादाम भी बालों के लिए काफी अच्छा होता है। सफेद बालों की परेशानी दूर करने के लिए बादाम के तेल में लहसुन की कुछ कलियाँ मिलाकर गर्म करें। जब ये तेज ठंडा हो जाए, तो इसे अपनी स्कैल्प पर लगाएं। बालों में इस नुस्खे के इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है। इसी के साथ ही ये नेचुरल तरीके से बालों को काला भी करता है।
इन तरीकों से बालों की सफेदी को दूर किया जा सकता है। आप इन तरीकों को इस्तेमाल में ला सकते हैं। जिसके लगातार इस्तेमाल के बाद से आपको सफेद बालों से नेचुरल तरीके से राहत मिलेगी