QS World University Ranking 2024 में भारतीय संस्थानों का जलवा, JNU ने किया टॉप
क्यूएस, क्वाक्वेरेली साइमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी क्वाक्वेरेली साइमंड्स की तरफ से साल 2024 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग द्वारा जारी की गई है। इस रैंकिंग में 69 भारतीय यूनिवर्सिटी ने जगह हासिल की है। भारत से टॉप करने वाली यूनिवर्सिटी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय टॉप पर रहा है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जिसे हम JNU के नाम से ज्यादा अच्छे से जानते है, डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में वर्ल्ड लेवल पर 20वें नंबर पर है।
डेवलपमेंट स्टडीज के फील्ड में दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी का नाम जारी किया है। इसमें इस साल ब्रिटेन का जलवा देखने को मिला है। वहीं, अगर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 5 स्थानों को देखें, तो इस लिस्ट में यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, SOAS यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज का नाम है।
JNU ने भी दिखाया दम
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी कि जेएनयू ने इस लिस्ट में 20वा स्थान प्राप्त किया है। जेएनयू का ओवरऑल स्कोर 81.3 का है। जिसके बाद भारत के प्रसिद्ध संस्थान जेएनयू को 20वें स्थान पर रखा गया है। वैसे आपको बता दें, जेएनयू को अकादमिक रेपुटेशन के लिए 87.4, एम्प्लायर रेपुटेशन के लिए 58.7, साइटेशन पर पेपर के लिए 82.7 और एच-इंडेक्स साइटेशन के लिए 70.3 अंक इस लिस्ट में दिए गए हैं।
IIM अहमदाबाद का भी परचम बुलंद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आईआईएम अहमदाबाद हमेशा से भारत के लिए टॉप पर रहा है। तो क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी आईआईएम अहमदाबाद को टोटल 24वा स्थान मिला है। आईआईएम अहमदाबाद के साथ इस रेस में टोटल 1,559 संस्थान शामिल हैं। इस रैंकिंग के हिसाब से भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई में टॉप 25 संस्थानों में शामिल है। इसी के साथ ही आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कलकत्ता को भी टॉप 50 में जगह मिली है।
मेडिकल में भी आगे
जेएनयू और आईआईएम के साथ ही मेडिकल के क्षेत्र में भी चेन्नई का सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (SIMATS) रैंकिंग का हिस्सा है। सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने इस बार रैंकिंग में दंत चिकित्सा के अध्ययन के मामले में दुनिया में 24वां स्थान हासिल किया है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट में इस बार कई भारतीय इंस्टिट्यूशंस का हिस्सा होने से, इस वर्ष का प्रदर्शन शानदार रहा है। अलग अलग सब्जेक्ट के आधार पर भी रैंकिंग में इजाफा हुआ है। कुल 424 भारतीय विश्वविद्यालयों में से 69 विश्वविद्यालयों ने विषय-आधारित रैंकिंग में अपनी जगह हासिल की है। जबकि पिछले साल 355 प्रविष्टियों में 66 विश्वविद्यालयों से इस साल का आंकड़ा ज्यादा है।