Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जानिए कैसे ‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘भूल भुलैया 3’ को मिली ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा सिंगल स्क्रीन्स

Bhool Bhulaiyaa 3 and Singham Again clash: दीपावली पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन आमने-सामने होंगे। इसी बीच ‘सिंघम अगेन’ वालों को बड़ा झटका लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और यूपी की 35 सिंगल स्क्रीन्स पर ‘भूल भुलैया 3’ को प्राइम टाइम शोकेसिंग देने पर सहमति बनी है। 

जानिए कैसे ‘पुष्पा 2’ की वजह से ‘भूल भुलैया 3’ को मिली ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा सिंगल स्क्रीन्स

Bhool Bhulaiyaa 3 and Singham Again clash: दिवाली पर धमाका होने वाला है, अरे ठहरिए...यहां हम किसी मेगा सेल या फिर पटाखों की बात नहीं कर रहे हैं। दीवाली पर थियेटर्स की स्क्रीन पर स्टार्स पावर की भिड़त की बात कर रहे हैं। दीपावली के मौके पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन आमने-सामने होंगे। किसे कितना फायदा या नुकसान होगा, ये तो रिलीज के बाद दर्शकों के रिस्पॉस पर निर्भर करेगा। लेकिन यहां पर हम बात करने वाले हैं कि आखिर कार्तिक आर्यन को ज्यादा सिंगल स्क्रीन क्यों मिली हैं...

आखिर क्या है एक्जीबिटर्स 3-2 के रेशियो का राज

दीपावली पर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन आमने-सामने होंगे। इसी बीच ‘सिंघम अगेन’ वालों को बड़ा झटका लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और यूपी की 35 सिंगल स्क्रीन्स पर ‘भूल भुलैया 3’ को प्राइम टाइम शोकेसिंग देने पर सहमति बनी है। अबतक ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। ‘सिंघम अगेन’ वाले चाहते हैं कि मल्टीप्लेक्स में जितने भी कुल शोज हों, उसके 60 परसेंट शो उन्हें दिए जाए और 40 परसेंट ‘भूल भुलैया 3’ वालों को। सिंगल स्क्रीन्स में 75 परसेंट शोज उन्हें मिले और 25 परसेंट कार्तिक की फिल्म को। लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ वाले बराबर शोज चाहते हैं।

ये भी पढ़ें Diwali से पहले नुसरत भरूचा ने खरीदी करोड़ों की कार,  नई गाड़ी लेकर पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर

इस क्लैश में पुष्पा-2 की क्यों हो रही चर्चा?

पिंकविला की रिपोर्ट की माने, तो डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी सिंगल स्क्रीन्स पर एक यूनिक डील के साथ आए हैं। एक्जीबिशन सेक्शन से पता लगा कि अनिल थडानी नॉन नेशनल चेन्स में ‘भूल भुलैया 3’ को ज्यादा शोज दिलाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स कर रहे हैं। उन्होंने जिस डील के साथ ‘भूल भुलैया 3’ को सिंगल स्क्रीन्स पर ज्यादा शोज दिलाए हैं, वो ऑफर है अल्लू अर्जुन का ‘पुष्पा 2’ वाला 30 फीट का फ्री कटआउट, जिसे उनकी प्रॉपर्टी के बाहर लगाया जाएगा। इस रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि कटआउट और स्टैंडीज का खर्च आमतौर पर एक्जीबिटर्स ही उठाते हैं, लेकिन अनिल थडानी ने इसे फ्री में देने की डील की है। इस डील के चलते सिंघम अगेन वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि 3-2 के रेशियो पर वो सहमत नहीं हुए तो सारे शोज कार्तिक की फिल्म को दे दिए जाएंगे।