Bhool Bhulaiyaa 3 ने कम कमाई करके भी कमाया प्रॉफिट, लेकिन Singham Again ज्यादा कमाई करके भी बजट से काफी दूर!
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त यानी कि 'सिंघम अगेन' ने इस दिवाली मल्टीस्टारर फॉर्मूला अपनाकर तहलका मचा दिया। फिल्म पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा छापे, लेकिन फिर इसकी कमाई में गिरावट शुरु हुई, फिर भी फिल्म अपने साथ रिलीज हुई भूल-भूलैया 3 से आगे हैं।
दीवाली के मौके पर अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-3 रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों का बिजनेस मौजूदा समय में भी जारी है। आंकड़ों की मानें, तो अजय देवगन की सिंघम कमाई के मामले में आगे है। लेकिन फिर भी मेकर्स के हाथ प्रॉफिट नहीं लगा है। वहीं, भूल-भूलैया 3 ने भले ही सिंघम अगेन से कम कमाई की हो, वो फिर भी मेकर्स को कमाई करके दे रही है।
सिंघम अगेन कमाई में आगे होकर भी क्या है पीछे?
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त यानी कि 'सिंघम अगेन' ने इस दिवाली मल्टीस्टारर फॉर्मूला अपनाकर तहलका मचा दिया। फिल्म पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा छापे, लेकिन फिर इसकी कमाई में गिरावट शुरु हुई, फिर भी फिल्म अपने साथ रिलीज हुई भूल-भूलैया 3 से आगे हैं।
सैचनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.91 करोड़ की कमाई की। मौजूदा समय तक फिल्म की टोटल कमाई 180.50 करोड़ रुपये हो चुकी है। लेकिन फिर भी मेकर्स अभी भी लॉस में है। वो इसलिए क्योंकि सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है। जबकि फिल्म अभी देश में 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर सकी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 260.50 करोड़ रुपये के ऊपर है। फिर भी फिल्म को अभी अपना बजट निकलना बाकी है।
भूल-भुलैया ने कम कमाई करके बनाया प्रॉफिट!
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने भी अभी तक 170 करोड़ के ऊपर कमाई की है। लेकिन फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है। इसलिए फिल्म को हिट कहा जा रहा है। आपको बता दें, कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के बीच फिल्म क्लैश न होने की काफी कोशिशे हुईं, लेकिन दोनों ही स्टार्स फिल्म को लेकर पीछे नहीं हटे।