Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मां के तलाक से टूटा दिल, खुद पिता बनते ही पत्नी को दिया डिवोर्स, अब सालों बाद छलका फरहान अख्तर का दर्द

50 साल के हो चुके फरहान अख्तर ने अपनी लाइफ में दो बार शादी  की है। उनकी पहली पत्नी का नामअधुना है, जिससे उनका तलाक हो चुका है। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं। अब अधुना से अलग होने के काफी समय  बाद फरहान ने अपने तलाक को लेकर बातें की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां हनी इरानी और पिता जावेद अख्तर के तलाक को लेकर भी काफी कुछ कहा।

मां के तलाक से टूटा दिल, खुद पिता बनते ही पत्नी को दिया डिवोर्स, अब सालों बाद छलका फरहान अख्तर का दर्द

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपने पेरेंट्स के तलाक और अपने तलाक को लेकर बातें की। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि एक्स वाइफ अधुना से अलग होने के दौरान उन्हें अपने माता-पिता के तलाक की याद आई। इससे उन्हें एहसास हुआ कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी उनकी तरह तकलीफ झेले जो उन्होंने अपने बचपन में झेला था।

माता-पिता के तलाक से टूटा था दिल

फरहान अख्तर ने हाल ही में जर्नलिस्ट फेय डिसूजा संग बातें की। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया। बातचीत के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि आप बचपन में अपने माता-पिता के तलाक का दर्द झेला था ऐसे में जब आपने खुद पिता होते अपनी पत्नी से अलग हुए तो क्या यह मुश्किल था? इस पर फरहान ने कहा कि तलाकशुदा माता-पिता के साथ उनके बचपन ने अधुना के साथ उनकी पहली शादी को खत्म करने का फैसला लेने में 'बड़ी भूमिका' निभाई थी। उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के तलाक के दंश को झेलने के बाद उन्हें इस बात का अच्छे से एहसास था कि उनके तलाक का उनके बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.

फरहान अख्तर ने कहा, 'ये मुश्किल था । इसका एक निश्चित पहलू यह था कि जब मैं बच्चा था तब मेरे माता-पिता तलाकशुदा थे। मैं जानता हूं कि यह कैसा महसूस होता था और मेरा एक बड़ा हिस्सा ऐसा था जो जैसे कि मैं अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं कर सकता, मुझे लगा कि अगर अधुना और मैं उनसे खुलकर और ईमानदारी से बात करें, और उन्हें समझाएं कि हम इस तरह का कदम क्यों उठा रहे हैं, तो इसका उनसे साथ कोई लेना-देना नही है। यह उनके कारण नहीं है, यह उनके द्वारा किए गए किसी काम के कारण नहीं है, या इसलिए कि वे यहां हैं।'

फरहान अख्तर यही नहीं रुकते हैं वे आगे कहते हैं, 'यह दो बड़े लोगों के बीच की बात है, जिन्होंने दोस्तों के रूप में फैसला किया कि यह कुछ ऐसा है जो वे करना चाहते हैं यह सबसे अच्छा है जो हम कर सकते हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसके साथ मुझे जीवन भर रहना होगा। 'क्या वे इसके लायक थे?' यह सोचना कभी भी खत्म नहीं होगा। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसके साथ मुझे बस जीना होगा। ये फैक्ट है कि यह मेरे साथ बचपन में हुआ था, जिसने इस बात में बहुत बड़ी भूमिका निभाई कि अब मैं इसके बारे में कैसा महसूस करता हूं।'


फरहान की पहली शादी और बच्चे

 फरहान अख्तर और अधुना भबानी साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी के दौरान एक्टर की उम्र महज 26 साल थी। उनकी पहली बेटी शाक्य अख्तर का जन्म उसी साल हुआ और उनकी दूसरी बेटी अकीरा अख्तर का जन्म 2007 में हुआ था। हालांकि अफसोस 17 साल तक चली इस शादी का अंत साल 2017 में हो गया. दोनों ने तलाक लेकर एक दूसरे का साथ हमेशा के लिए साथ छोड़ दिया. अधुना से तलाक के बाद फरहान ने साल 2022 में शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी की थी.

फरहान के माता-पिता का भी हुआ था तलाक

आपको बता दें कि एक्टर से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बने फरहान फेमस राइटर जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं। जावेद की भी दो शादी हुई है। उनकी पहली पत्नी का नाम हनी इरानी है। उनकी शादी साल 1972 में हुई थी। इस शादी से एक बेटी जोया अख्तर और बेटे फरहान अख्तर का वेलकम किया था। हालांकि दो बच्चों के बाद 1978 में, जावेद और हनी अलग हो गए और 1985 में इन्होंने तलाक ले लिया। हनी से अलग होने के बाद जावेद ने 1984 में शबाना आजमी से दूसरी शादी की थी।