'गदर-2' और 'OMG-2', को देख इस बार 15 अगस्त को रिलीज होंगी 4 बड़ी फिल्में, लेकिन 'स्त्री-2' से टक्कर पड़ सकती है भारी
15 अगस्त एक लॉग वीकेंड है। इस मौके पर बॉक्स ऑफिस पिछली बार सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी। दोनो ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया था और दोनों ने काफी पैसा भी बनाया था।
15 अगस्त 2025 में बॉक्स-ऑफिस पर 4 बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। बॉलीवुड की तीन फिल्में 15 अगस्त को रिलीज के लिए स्कैड्यूल थी, लेकिन अब साउथ की एक फिल्म की एंट्री के बाद कुल 4 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।
स्त्री के साथ रिलीज होंगी ये दो बॉलीवुड फिल्में
स्त्री-2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जिसके ट्रेलर के बाद तो मानों फैंस फिल्म के इंतजार में है। लेकिन इसी के साथ ही रिलीज हो रही दोनों फिल्मों में भी कई बड़े स्टार मौजूद हैं। एक तरफ जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म वेदा रिलीज होगी, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू और वाणी कपूर स्टारर फिल्म खेल खेल में रिलीज होगी।
स्त्री से टक्कर पड़ेगी भारी
स्त्री फिल्म की फैन फॉलोइंग काफी है। इसलिए जो भी फिल्म रिलीज होगी, उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। स्त्री-2 में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।
ये भी जाने 300 करोड़ के मालिक स्टारकिड का 65वां जन्मदिन, करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरी सुर्खियां
साउथ की फिल्म ने मारी एंट्री
साउथ सिनेमा की डबल आईस्मार्ट भी 15 अगस्त को रिलीज होगी। आपको बता दें, डबल आईस्मार्ट एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें राम पोथिनेनी लीड रोल में और संजय दत्त विलेन हैं। डबल आईस्मार्ट के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध हैं औप राम पोथिनेनी मेन रोल प्ले करते दिखेंगे।
क्यों मेकर्स चाहते हैं 15 अगस्त पर रिलीज़?
15 अगस्त एक लॉग वीकेंड है। इस मौके पर बॉक्स ऑफिस पिछली बार सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 रिलीज हुई थी। दोनो ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया था और दोनों ने काफी पैसा भी बनाया था।