कंगना रनौत की फिल्म पर लगी 'इमरजेंसी', कैमरे के सामने दिया बड़ा बयान, लगाए ये बड़े आरोप!
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो इमरजेंसी के सर्टिफिकेशन पर लगी रोक पर बात कर रही हैं। उन्होंने अफवाहों को लेकर कहा कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन यह सच नहीं है, दरअसल हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसका सर्टिफिकेट रोक लिया गया है, क्योंकि बहुत सारी धमकियां आ रही है।
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर सेंसर सर्टिफिकेट के लिए संकट के बादल मंडरा रहे हैं। फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर के लिए तैयार थी। लेकिन अब फिल्म सर्टिफिकेट को लेकर जो घमासान मचा है, उससे कंगना रनौत काफी प्रभावित हुई हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने दुख को जाहिर कर रही हैं।
कंगना ने फिल्म को बैन कराने पर अड़ा सिख समुदाय
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख समुदाय पर पूरी तरह से इस पर बैन लगाने पर अड़ गया है। सिख समुदाय को लोगों ने सेंसर बोर्ड को फिल्म पर रोक लगाने की मांग भी की है। इसके चलते सेंसर बोर्ड ने इमरजेंसी का फिल्म सर्टिफिकेशन पर रोक लगा रखी है और इस पर कंगना रनौत ने अपना दुख जाहिर किया है।
कंगना रनौत ने क्या कहा ?
कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो इमरजेंसी के सर्टिफिकेशन पर लगी रोक पर बात कर रही हैं। उन्होंने अफवाहों को लेकर कहा कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन यह सच नहीं है, दरअसल हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसका सर्टिफिकेट रोक लिया गया है, क्योंकि बहुत सारी धमकियां आ रही है, जान से मारने की धमकी मिल रही हैं, सेंसर बोर्ड को भी खूभ धमकियां मिल रही हैं, हम पर यह दवाब है कि हम इंदिरा गांधी की हत्या को ना दिखाएं, पंजाब में हुए उपद्रव को ना दिखाएं, मुझे नहीं पता कि क्या दिखाएं, ऐसा क्या हुआ फिल्म अचानक से ब्लैक आउट हो गई, यह अविश्वनीय है, मैं माफी चाहती हूं।'
सिख समुदाय ने क्या कहा?
शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाने की पूरजोर मांग की है। सिख कम्यूनिटी ने कंगना रनौत और उनकी फिल्म इमरजेंसी पर सिख कम्यूनिटी को हत्यारा दिखाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें, फिल्म इमरजेंसी फिल्म साल 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा की एक सिख द्वारा की गई हत्या को दिखाया गया है। यह विवाद उस वक्त उठा जब फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ऐसे में सिख कम्यूनिटी कंगना रनौत और सेंसर बोर्ड को लीगल नोटिस भेज चुकी है।