Jaipur की खूबसूरती में खोईं Kangana, काम से ब्रेक लेकर परिवार संग बिताया क्वालिटी टाइम, शेयर कीं खास तस्वीरें
कंगना अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर घूमती और राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वे अपने भाई-बहनों के साथ हंसी-मजाक करती नज़र आ रही हैं।
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों गुलाबी नगरी जयपुर में हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रही हैं। काम के व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर कंगना ने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया है। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जयपुर से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बेहद खुश और रिलैक्स नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़िये – Nikita Porwal बोली 'अभी बनना है विश्व सुंदरी, फिर एक्टिंग संग करनी है राइटिंग', रणवीर सिंह को लेकर कही दिल की बात
परिवार के साथ जयपुर में दिखी कंगना
तस्वीरों में कंगना अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर घूमती और राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में वे अपने भाई-बहनों के साथ हंसी-मजाक करती नज़र आ रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वे राजस्थानी थाली का आनंद ले रही हैं। इन तस्वीरों में कंगना का बिंदास और खुशमिजाज अंदाज़ देखने को मिल रहा है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
कंगना का एक अलग अंदजा
कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों और मजबूत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इन तस्वीरों में उनका एक अलग ही रूप नज़र आ रहा है। परिवार के साथ बिताए इन पलों में वे बिल्कुल एक आम लड़की की तरह दिख रही हैं, जो अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिता रही है।
कंगना जल्द ही नई फिल्मों में नजर आयेंगी
कंगना के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स के जरिए उन्हें छुट्टियों का आनंद लेने की सलाह दे रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही 'इमरजेंसी', 'तेजस', 'चंद्रमुखी 2' और 'नोटिफिकेशन' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।