Salman Khan: मीका सिंह ने किया सलमान खान का सपोर्ट, बोले- ' तू फिक्र ना कर उसकी...'
Salman Khan Updates News: बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह ने सलमान खान का सपोर्ट किया है। उन्होंने भाईजान के लिए एक खास मैसेज भेजा है।
Salman Khan Updates News: सलमान खान को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दी थी, जिसमें 'दुश्मनी खत्म करने' के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। धमकी पत्र में 'दुश्मनी खत्म करने' के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। वहीं उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लगातार मिल रही मौत की धमकियों के बीच अब सलमान के करीबी दोस्त और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के गाने 'गणपत' की लाइन बोलकर सलमान खान का हौसला बढ़ाया।
मीका सिंह ने किया सपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीका सिंह ने एक शो के दौरान कहा, 'सलमान खान के लिए एक लाइन है,'भाई हूं भाई, तू फिकर ना कर। उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर। अपुन को बता दे कभी हो गए फंसे। सबकी फटनी' अपने नाम से अपुन जाए जिधर। थोड़ा कोक-शोक हो तो अपुन के दोस्त को दे ना यार।' इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो भी हो रहा है। वीडियो को पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां सलमान खान के चाहने वाले प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
धमकियों के बीच लगातार शूटिंग कर रहे हैं सलमान खान
बता दें कि मीका सिंह सलमान खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। मीका सिंह ने सलमान खान के लिए फिल्म किक में गाना भी गाया था। मीका सिंह के बयान अब सुर्खियों में छा गए हैं। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सलमान खान मिल रही मौत की धमकियों के बीच लगातार शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 की शूटिंग और वीकेंड वार में शामिल हुए। इसके अलावा सलमान बेहद जल्द मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म सिकंदर की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में पहली बार सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ देखी जाएगी। यह ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है।