Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड के नाम पर कर दिया खेला, मुन्ना भइया का भौकाल भी बेमजा!

mirzapur 3 bonus episode: मिर्जापुर की तगड़ी पॉपुलैरिटी के पीछे एक सबसे बड़ा कारण मुन्ना भइया भी हैं। फर्स्ट सीजन को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद दूसरा सीजन लाया गया। लेकिन गुड्डू पंडित ने सीजन खत्म होने के साथ ही मुन्ना भैया की कहानी को खत्म कर दिया। फिर तीसरे सीजन में मिलेगा क्या...? तो फैंस की थ्योरी थी कि मुन्ना भैया अमर हैं।

मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड के नाम पर कर दिया खेला, मुन्ना भइया का भौकाल भी बेमजा!
mirzapur 3 bonus episode

अमेजॉन प्राइम वीडियो का शो मिर्जापुर एक अलग फैन फॉलोइंग रखता है। मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को आया था। फिर एपिसोड पूरे होते-होते फैंस की तालियां गालियों में तब्दील हो गईं। मिर्जापुर के पहले सीजन को जो वाहवाही मिली, दूसरे सीजन ने भी उस फैन फॉलोइंग को बरकरार रखा, लेकिन तीसरे सीजन का ये हाल देखकर मेकर्स ने पिटारे से मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड निकाला। अब वो कुछ कमीं पूरी कर पाया या नहीं चलिए जानते हैं....

‘मुन्ना भइया अमर हैं’

मिर्जापुर की तगड़ी पॉपुलैरिटी के पीछे एक सबसे बड़ा कारण मुन्ना भइया भी हैं। फर्स्ट सीजन को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद दूसरा सीजन लाया गया। लेकिन गुड्डू पंडित ने सीजन खत्म होने के साथ ही मुन्ना भैया की कहानी को खत्म कर दिया। फिर तीसरे सीजन में मिलेगा क्या...? तो फैंस की थ्योरी थी कि मुन्ना भैया अमर है। अब मेकर्स भी इस बात से अंजान तो नहीं, इसलिए कोई न कोई उपाय करके वो मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा को वापस ले आएंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

ये भी पढे़ं Siddhu Moosewala का नया सांग “अटैच” हुआ रिलीज, आते ही मचाया बवाल, 5 घंटे में व्यूज हुए लाखों के पार

बोनस एपिसोड के नाम पर हो गया खेल

मिर्जापुर सीजन 3 के जैसे-तैसे पूरे 10 एपिसोड पूरे हुए, फैंस को मुन्ना भइया की कमीं खली। तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने नाराजगी जाहिर की। बदले में तो बोनस एपिसोड का ऐलान किया गया। खुद गुड्डू पंडित आए और कह गए इस एपिसोड पर पैनी नजर रखिएगा, जिस लड़के को हम खुद ही डिलीट किए थे, वो वापस लौट रहा है। मुन्ना भैया वापस लौट चुके हैं, पर बोनस एपिसोड के नाम पर मेकर्स ने खेल कर दिया।

‘मिर्जापुर 3’ के बोनस एपिसोड में क्या दिखाया गया?

फैन्स की ‘मिर्जापुर 3’ में मुन्ना भैया को देखने की जो तमन्ना थी, वो पूरी हो गई है। बोनस एपिसोड के साथ ही उनकी वापसी हुई और फिर स्क्रीन पर मेकर्स ने मुन्ना भैया के कुछ डिलीटेड सीन्स दिखाए। लेकिन फैंस को तो भौकाल देखना था। फिर अगले डिलिटेड सीन में गोलू (श्वेता त्रिपाठी) अपना भौकाल टाइट करती दिख रही हैं। इस दौरान वो कॉलेज में कुछ लड़कों को अपने गैंग में शामिल करने पहुंच जाती हैं। 5 लड़कों को चुनती है, जिसमें से एक बंदूक निकाल कर डराने की कोशिश करता है। इस बंदूक में लिखा होता है: सौजन्य से मुन्ना भैया, किंग ऑफ गज्जूमल कॉलेज। यह देखने के बाद कहती है। मुर्दा के साथ सिम्पथी या जिंदा के साथ लॉयल्टी? फिर तीसरा सबसे दिलचस्प सीन ये है कि रधिया (प्रशंसा शर्मा) का किरदार, मुन्ना त्रिपाठी की छोड़ी हुई शराबों का स्वाद आजमा रहा है। 'मिर्जापुर 3' में देखा था कि रधिया ड्रग्स के व्यापार और बाहुबलियों की काले कारोबार में धीरे-धीरे काफी दिलचस्पी लेने लगी है। ये शराब वाली बात उसके किरदार में एक और नई चीज जोड़ती है। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि ये पहली बार नहीं है कि मेकर्स ने फैंस के इमोशन को देखते हुए कुछ बदलाव किया हो। लेकिन यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि पक्के मिर्जापुर फैंस के लिए बोनस एपिसोड मिर्जापुर-3 से भी ज्यादा निराशाजनक रहा होगा।