Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bigg Boss 18: सलमान को मिला गधे की वजह से नोटिस, PETA इंडिया का फरमान, तुरंत बाहर होगा गधाराज?

PETA India Angry Over Use Of Donkey In BB18: सलमान खान को 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) की तरफ से नोटिस मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगी एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते के गधे को भी शो का हिस्सा बनाया गया है।

Bigg Boss 18: सलमान को मिला गधे की वजह से नोटिस, PETA इंडिया का फरमान, तुरंत बाहर होगा गधाराज?

PETA India Angry Over Use Of Donkey In BB18: रियालिटी शो बिग बॉस के सुर्खियों में होने की तमाम वजहें सामने आती रहती है, लेकिन क्या एक गंधा की वजह से शो के सुर्खियों में होने की खबर आपने कभी सुनी है, तो ठहरिए..हम आपको बता देते हैं कि ये खबर बिल्कुल सही है और सलमान खान को गधे की वजह से नोटिस तक मिल गया है। सिर्फ सलमान खान नहीं पेटा ने वायाकॉम 18 और बानिजय एशिया (प्रोडक्शन हाउस) का भी लेटर में जिक्र किया है।

PETA ने भेजा सलमान को नोटिस

सलमान खान को 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) की तरफ से नोटिस मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रतियोगी एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते के गधे को भी शो का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, निर्माताओं के जरिए इस कदम को उठाए जाने पर 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) इंडिया नाराज है। पेटा ने सलमान खान और बिग बॉस निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वो मनोरंजन के उद्देश्य से किसी जानवर को शामिल न करें।

ये भी पढ़ें Bhool Bhulaiyaa 3 trailer: रुह बाबा का वन मैन शो नहीं फिल्म, होगा मंजुलिका से सामना,माधुरी -विद्या बालन कंपा देंगी रूह!

बिग बॉस का हिस्सा है गधा

दरअसल, बात ये है कि गधराज नाम का एक गधा भी 'बिग बॉस 18' का हिस्सा है। उसे गार्डन एरिया में जगह दी गई है और घर के सदस्यों को उसकी देखभाल करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन बुधवार पेटा इंडिया टीम द्वारा नोटिस भेजा गया, जिसमें कहा गया कि गधे के घर में रहने से परेशान जनता की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। उन्होंने मेजबान सलमान खान से अनुरोध किया है कि वो निर्माताओं से आग्रह करें कि वो जानवरों को मनोरंजन के साधन के रूप में इस्तेमाल करने से बचें।

गधे के लिए उठी मांग

इस लेट में लिखा गया है कि, 'हमारे पास कई लोगों की शिकायतें आई हैं, जिसमें उन्होंने गधराज को शो से बाहर करने का अनुरोध किया है। लोगों का कहना है कि शो को मनोरंजक बनाने के लिए किसी भी जानवर का इस्तेमाल ठीक नहीं है। इससे कई परेशानी होंगी, हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते को बोलें कि वह गधराज (गधा) को पेटा इंडिया को सौंप दें।'

गधे के अधिकार पर पेटा ने क्या कहा

पेटा इंडिया की तरफ से जारी किए गए लेटर में लिखा है कि 'गधा एक सोशल एनिमल है और इसे अपने झुंड में रहने की आजादी मिलनी चाहिए। गुणरत्न सदावर्ते ने दूध पर रिसर्च करने लिए इस गधे को रखा है।'