Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Shilpa Shinde ने लगाए फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप, बोलीं- 'उसने मुझे बुलाया और कहा कपड़े ...'

Shilpa Shinde On #MeToo: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) एक बार फिर से खबरों में है। अदाकारा ने मलयालम फिल्म उद्योग में #MeToo विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ने शोबिज में अपने संघर्ष के दिनों से अपने चौंकाने वाले कास्टिंग काउच अनुभव को याद किया।

Shilpa Shinde ने लगाए फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप, बोलीं- 'उसने मुझे बुलाया और कहा कपड़े ...'

Shilpa Shinde On #MeToo: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूर भाभी का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी। हालांकि, उन्होंने अचानक से इस शो छोड़ कर हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद शिल्पा कई टीवी शो में देखी गईं, लेकिन वह वो पॉपुलैरिटी नहीं बटोर पाईं  जो उन्होंने इस शो में बटोरी थीं।  उन्हें हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में देखा गया था। वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की विजेता भी  रही हैं। बता दें कि शिल्पा बतौर एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ अपनी बिंदास छवि के लिए काफी फेमस हैं। वह हर मुद्दे पर खुल  कर बोलती  हैं, चाहे वह बात किसी अच्छी लगे या नहीं। इस बात का उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इन्हीं सब के बीच उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे मीटू मूवमेंट पर अपना रिएक्शन दिया। इसके साथ ही उन्होंने टीवी और बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने कास्टिंग काउच अनुभव को याद किया और बताया कि कैसे एक एक्टर-फिल्म प्रोड्यूसर ने उनके साथ बदसलूकी किया था।

शिल्पा ने  न्यूज18 को बताया। उनके अनुसार यह घटना 1990 के दशक के आखिर में हुई थी जब वह ऑडिशन के लिए एक फिल्म निर्माता से मिलने गई थीं। उन्होंने याद करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे कुछ खास कपड़े पहनने और एक सीन करने के लिए कहा। मैंने वो कपड़े नहीं पहने। सीन में उन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरे बॉस हैं और मुझे उन्हें रिझाना है।'

जबरदस्ती करने की कोशिश 
शिल्पा आगे कहती हैं वह उन दिनों काफी मासूम और काफी नासमझ थीं। इसलिए वह समझ नहीं पाईं कि वो फिल्म प्रोड्यूसर क्या चाहता था। वह इतनी मासूम थीं वह उस सीन को करने लिए राजी हो गईं, हालांकि,इसके तुरंत बाद, फिल्म निर्माता ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इससे शिल्पा डर गई। उन्होंने उसे धक्का दिया और भाग गई। सिक्योरिटी गार्ड को एहसास हुआ कि क्या हुआ था और उन्होंने उनसे वहां से तुरंत भाग जाने को कहा। उन्हें लगा कि मैं हंगामा करूंगी और मदद के लिए फोन करूंगी। 

फिल्म मेकर का नाम बताने से किया मना
शिल्पा ने फिल्म निर्माता का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि उनके बच्चे शायद उनसे कुछ साल छोटे हैं और अब यह उनके जीवन में बाधा बन सकता है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता एक अभिनेता भी हैं। उन्होंने ने यह भी बताया कि वह कई साल बाद फिल्म निर्माता से मिली थीं, लेकिन उन्होंने उन्हें पहचाना नहीं। उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे एक फिल्म में काम करने का ऑफर भी  दिया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। उस शख्स को अब मैं याद ही नहीं हूं।

हिम्मत से करें मना
शिल्पा ने कहा कि कई सेलेब्स, यहां तक ​​कि जानी-मानी हस्तियां भी अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इंडस्ट्री में ऐसी घटनाओं का सामना करती हैं और उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे ऐसा करने से पूरी हिम्मत के साथ मना कर दें।