Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा रहा भारी, स्टार पावर में किसकी हुई जीत!
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन हो या फिर भूल भुलैया 3, दोनों फिल्मों में स्टार पॉवर की कमीं नहीं है। हालांकि, ये कहना ज्यादा सटीक होगा कि रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स में जिस तरह से कैमियों का इस्तेमाल किया है, वो काफी सटीक मालूम देता है।
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भूलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दस्तक दे चुकी है। अब दोनों मल्टीस्टारर फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर किसका जलवा रहा है, चलिए वो जानते हैं....
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी कॉप यूनिवर्स 'सिंघम अगेन' सीरीज की तीसरी और कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत मिली है, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सभी भाषाओं में लगभग 43.50 करोड़ रुपये कमाए।
कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने एडवांस बुकिंग में ही 16 करोड़ कमां लिए थे। कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 35.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
सिंघम अगेन हो या फिर भूल भुलैया 3, दोनों फिल्मों में स्टार पॉवर की कमीं नहीं है। हालांकि, ये कहना ज्यादा सटीक होगा कि रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स में जिस तरह से कैमियों का इस्तेमाल किया है, वो काफी सटीक मालूम देता है। 'सिंघम अगेन' एक मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है।
हालांकि 'भूल भुलैया 3' में भी तमाम स्टार्स मौजूद हैं। फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन हैं। साथ में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डीमरी हैं। साथ ही भूल-भूलैया फ्रैंचाइजी के कई स्टार्स भी मौजूद हैं।