Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Singham Again शामिल हुई 100 करोड़ क्लब मेंं, लेकिन क्या संडे टेस्ट में हुई पास?

शुरुआती दो दिनों में 88 करोड़ छापने के बाद संडे को सिंघम अगेन की कमाई में गिरावट देखने को मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान कहते हैं कि 'सिंघम अगेन' ने तीसरे दिन 37-38 रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है।

Singham Again शामिल हुई 100  करोड़ क्लब मेंं, लेकिन क्या संडे टेस्ट में हुई पास?

फिल्में भले ही शुक्रवार को रिलीज हों, लेकिन उन्हें संडे टेस्ट पास करना बेहद जरुरी होता है। दिवाली के खास मौके पर सिंघम अगेन रिलीज हूई, फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की। सिर्फ ये ही नहीं, साथ में टक्कर दे रही भूल-भूलैया 3 को भी ज्यादा बिजनेस करके जवाब दिया। लेकिन क्या फिल्म संडे टेस्ट में पास हुई, चलिए जानते हैं। 

सिंघम ने की शानदार शुरुआत

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन सुपरकॉप अवतार सिंघम में फिर से थिएटर्स में धूम मचाते दिख रहे हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है। 'सिंघम अगेन' ने शुक्रवार की शुरुआत 43.70 करोड़ रुपये से की, जो अजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है। शनिवार को फिल्म ने 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का कलेक्शन 2 ही दिन में 88 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया।

ये भी पढ़ें Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट के नाम पर लूट गया फैन, स्टार ने कॉन्सर्ट के बीच मांगी माफी और धोखाधड़ी को लेकर कही खास बात!

संडे टेस्ट में सिंघम अगेन पास हुई या फेल?

शुरुआती दो दिनों में 88 करोड़ छापने के बाद संडे को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान कहते हैं कि 'सिंघम अगेन' ने तीसरे दिन 37-38 रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई पिछले दो दिनों के मुकाबले गिरी जरूर, लेकिन फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये का माइलस्टोन बड़े आराम से पार कर लिया है।

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पहले 3 दिन में फिल्म ने करीब 125 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। संड को कम बिजनेस के बाद भी ये फिल्म अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है। फिल्म में अजय देवगन के लीड रोल में हैं और दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय कुमार भी लंबे कैमियो में नजर आए हैं।