Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

25 साल से कहां गायब है 'बॉर्डर' की हीरोइन, जिसकी नीली आंखें देख गुम हो गए थे सुनील शेट्टी

Where Is Border Actress Now: फिल्म 'बॉर्डर' यूं तो कई वजहों से दर्शकों की दिलों में बनी हुई है। 25 सालों से इस फिल्म का क्रेज अभी तक जस का तस बना हुआ है। इस फिल्म से जुड़े हर कलाकारों को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया। अगर अफसोस कुछ बेशुमार प्यार पाने वाले कलाकार फिल्मों से यूं गायब हुए जैसे कि वे फिल्म इंडस्ट्री का कभी हिस्सा ही नहीं थे। कुछ ऐसा ही हाल बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी (Sharbani Mukherjee) के साथ भी देखा गया। मासूम चेहरे वाली और तीखे नाक-नक्श वाली शरबानी 25 साल से कहां गायब है और क्या कर रही हैं। इस बारे में किसी को नहीं पता है। 

25 साल से कहां गायब है 'बॉर्डर' की हीरोइन, जिसकी नीली आंखें देख गुम हो गए थे सुनील शेट्टी

'बॉर्डर' फिल्म का फेमस गाना '...ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो' आपको याद है? यह गाना सुनील शेट्टी के किरदार भैरों सिंह पर फिल्माया गया था। इस गाने में शरबानी मुखर्जी सुनील शेट्टी संग काफी पसंद की गई थी। वह फिल्म में उनकी उनकी पत्नी बनी थीं। वहीं इस रोमांटिक गाने में दर्शकों को शरबानी का राजस्थानी लुक काफी पसंद आया था। 25 साल बाद भी इस गाने में काले घुंघराले बाल और नीली आंखों वाली शरबानी को देख नौजवानों का दिल आज भी धड़कने लगता है। आज भी दर्शक इस गाने को देख शरबानी मुखर्जी को सोशल मीडिया पर सर्च करने लगते हैं। हालांकि, अफसोस दर्शकों को केवल निराशा ही हाथ लगती है क्योंकि शरबानी अब फिल्में नहीं करती हैं। वह लाइमलाइट से भी दूर रहना ही पसंद करती हैं।

बता दें कि शरबानी मुखर्जी मशहूर अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन हैं। शरबानी भी अपनी बहनों की तरह एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। उनका ये  सपना पूरा तो जरूर हुआ, लेकिन वह अपनी बहनों की तरह फिल्मों में मशहूर नहीं हो सकीं। उनका करियर बेहद कम दिनों में ही सिमट कर गया। 

शरबानी मुखर्जी का जन्म साल 1969 में हुआ था। वह बतौर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'हैवान'से अपना डेब्यू किया था। फिल्मों में उनकी मासूमियत और सादगी देखते ही बनती थी। बॉर्डर फिल्म से मशहूर हुई शरबानी ने 'मिट्टी', 'अंश, 'आंच' जैसी फिल्मों में काम किया। वह बॉलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन अफसोस उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। आखिरी बार शरबानी को साल 2010 में आई 'सूफी परंजा कथा' फिल्म में देखा गया था।

बता दें कि शरबानी को बीते साल दुर्गा पूजा के पंडाल में एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के साथ देखा गया था। इस दौरान उन्हें देख कोई उन्हें पहचान नहीं पाया था कि वो बॉर्डर फिल्म की एक्ट्रेस शरबानी ही हैं।

 फोटो साभार इंस्टाग्राम @sharbanimukherji

आपको बता दें कि 55 साल की हो चुकीं शरबानी का अब लुक बेहद बदल गया है.अब उनकी शादी हो गई है। हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।