Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पांचवें चरण में एक बजे तक 36.73 फीसदी वोटिंंग, लद्दाख में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्य की 49 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से ही लोग घरों से निकल कर वोट कर रहे है. दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग हो चुकी है.

पांचवें चरण में एक बजे तक 36.73 फीसदी वोटिंंग, लद्दाख में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में 8 राज्य की 49 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से ही लोग घरों से निकल कर वोट कर रहे है. दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा लद्दाख में 52.02% और सबसे कम महाराष्ट्र में 27.78% मतदान हुआ है. आपको बता दें महाराष्ट्र में पांचवे चरण की वोटिंग के दौरान वोटरों में उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है. दोपहर एक बजे तक जो मतदान हुआ है वो सुस्त मतदान की गवाही दे रहे हैं. 

यूपी की 14 सीटों पर इतनी वोटिंग 

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. दोपहर एक बजे तक यहां पर 36.73% मतदान हुआ. राजधानी लखनऊ में दोपहर एक बजे तक 33.52 % वहीं उससे सटी हुई सीट मोहनलालगंज में मतदान प्रतिशत 41 से ऊपर रहा. फैजाबाद सीट पर मतदान का प्रतिशत 40.77 रहा. दोपहर 1 बजे तक गोंडा में 32 और कैसरगंज में 33 फीसदी वोट पड़े.  बाराबंकी में 1 बजे तक 44.7 प्रतिशत मतदान हुआ है अमेठी में 38.21 प्रतिशत और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें 5वें फेज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड के साथ रायबरेली सीट से भी चुनावी मैदान में हैं, जहां पर उनकी अग्निपरीक्षा है.

कहां हुई कितनी वोटिंग ?

दोपहर एक बजे तक हुई इतनी वोटिंग

बिहार 34.62%
जम्मू कश्मीर  34.79%
झारखंड 41.89%
लद्दाख 52.02%
महाराष्ट्र 27.78%
ओडिशा 35.31%
यूपी 39.55%
पं. बंगाल 48.41%