Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

J&K में 10 साल बाद करीब 87 लाख वोटर्स चुनेंगे नई सरकार, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे, पढ़ें पूरा अपडेट

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब 87 सीटों में से पीडीपी ने 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें हासिल की थीं। बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने।

J&K में 10 साल बाद करीब 87 लाख वोटर्स चुनेंगे नई सरकार, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे, पढ़ें पूरा अपडेट
J&K Assembly elections 2024

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके शुक्रवार को जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा में चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं, हरियाणा में एक अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में होंगे चुनाव

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के तीन चरणों के मतदान में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को कराया जाएगा। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।

ये भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 200 अफसरों के किए ट्रांसफर

20 अगस्त को जारी होगी मतदाता लिस्ट

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग तस्‍वीर बदलना चाहते हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है।

2014 में क्या रहे थे नतीजे?

जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब 87 सीटों में से पीडीपी ने 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें हासिल की थीं। बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने।

फिर जनवरी 2016 में मुफ्ती मोहम्मद सईद का देहांत हो गया था। जिसके बाद करीब चार महीने तक राज्यपाल शासन लागू रहा था, फिर बाद में उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनीं। 19 जून 2018 को बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ लिया। राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो गया। जिसके बाद अभी जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है। आपको बता दें, आर्टिकल-370 को हटाने के फैसले को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है।