Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

बेंगलुरु के ऑटो वाले भैया के इस कारनामे पर मचा बवाल, कमेंट्स कर लोगों ने दिया जवाब

बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर का स्लोगन, "Slim or fat, black or white, virgin or not. All girls deserve respect," सोशल मीडिया पर नई बहस का कारण बन गया है। कुछ ने इसे कट्टर नारीवाद कहा, तो कुछ ने ड्राइवर की सोच की तारीफ की। 

बेंगलुरु के ऑटो वाले भैया के इस कारनामे पर मचा बवाल, कमेंट्स कर लोगों ने दिया जवाब

दिल्ली की सड़कों पर अक्सर गाड़ियों के पीछे महिलाओं के सम्मान में लिखे स्लोगन देखने को मिलते हैं, जैसे "मेरा ईमान, महिलाओं का सम्मान।" पर बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने इस मुद्दे को एक अलग ही अंदाज में पेश किया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी।

ये भी पढ़ें- जिस मां ने लाड प्यार से पाला, उसी का बना डाला 'कीमा', पढें 'मां-भक्षी' की स्टोरी

स्लोगन में क्या था खास

बेंगलुरु की सड़कों पर चलते हुए एक राहगीर की नजर एक ऑटो पर लिखे स्लोगन पर पड़ी, जिसमें लिखा था, "Slim or fat, black or white, virgin or not. All girls deserve respect." इसका मतलब था - "चाहे मोटी हो या पतली, गोरी हो या काली, कुंआरी हो या न हो, सभी लड़कियों को सम्मान मिलना चाहिए।" यह स्लोगन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और @kreepkroop नाम के एक यूजर ने इसे 30 सितंबर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।

वायरल पोस्ट पर लोगों ने किए कमेंट्स

इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं। कुछ लोगों ने इसको नारीवाद का एक अजीब रूप करार दिया है, जबकि कई लोगों ने इस ऑटो ड्राइवर की सोच की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "ऑटो वाले भैया अधिकांश पढ़े-लिखे लोगों से कहीं ज्यादा समझदार हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इसे कट्टर नारीवाद क्यों कह रहे हैं।"

तो वहीं, एक अन्य यूजर का कहना था कि "यह नारीवाद नहीं है, लेकिन स्लोगन लिखने का तरीका थोड़ा अजीब है। 'वर्जिन या नॉट वर्जिन' की जगह 'मैरिड या अनमैरिड' लिखा जाता तो बेहतर होता।" हालांकि, कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह बकवास भी कहा। एक यूजर ने लिखा, "यह वर्जिन का क्या मतलब है? यह बहुत ही गैरजरूरी है।" इस अलग-अलग राय के बावजूद, ऑटो ड्राइवर का मकसद साफ था – लड़कियों को किसी भी तरह की भेदभाव के बिना सम्मान मिलना चाहिए।