Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Haryana Election: मोहम्मद इलियास को कांग्रेस से टिकट, बोले- अबकी बार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पुनहाना से मौजूदा विधायक मोहम्मद इलियास को फिर से उम्मीदवार बनाया है। इलियास को उनके गृह क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया  उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।

Haryana Election: मोहम्मद इलियास को कांग्रेस से टिकट, बोले- अबकी बार पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार

हरियाणा विधानसभा चुनाव की हलचलें तेज हो रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। इस सिलसिले में कांग्रेस ने पुनहाना से दो बार मंत्री और मौजूदा विधायक मोहम्मद इलियास पर फिर से भरोसा जताया है। पार्टी ने उन्हें पुनहाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें, हाल ही में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 32 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिसमें मेवात की तीनों सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे। जहां नूंह से मौजूदा विधायक आफताब अहमद, पुनहाना से मोहम्मद इलियास, और फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान इंजीनियर को टिकट दिया गया है। वहीं टिकट मिलने पर मोहम्मद इलियास ने अपने गृह क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ नूंह जिले के रोजका मेव से पुनहाना तक का उनका जोरदार स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें- Haryana Election: कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट से चुनावी दंगल में उतारे 9 योद्धा, हुड्डा का दिखा पलड़ा भारी, शैलजा रहीं खाली

पुनहाना की जनता का जताया आभार

मोहम्मद इलियास ने दोबारा टिकट मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए पुनहाना की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता के प्यार और सम्मान के आभारी रहेंगे। अपने क्षेत्र में लौटने पर इलियास का जनता ने फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। रोजका मेव से पुनहाना तक के रोड शो के दौरान उनके ऊपर फूल बरसाए गए, जिस पर उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद इलियास ने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है, इसके लिए वह सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार और क्षेत्र के विकास को अपने मुख्य मुद्दे बताया। इलियास ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से लोग रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विधायक रहते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं और वह दोबारा चुनाव जीतने के बाद सभी लंबित मांगों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखें

चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।