Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सावन के पहले सोमवार पर काशी में उमड़ी भक्तों की भीड़, चारों ओर भोले-भोले की गूंज, एक क्लिक में देंखे बाबा की मंगल आरती

सावन का पहला सोमवार, आज पूरे देश में बड़ी झूम-झूाम के साथ सावन का पहला सोमवार मनाया जा रहा है. देश के भर के शिवालयों में हर-हर और बम की गूंज है.

सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ की मंगल आरती हो गई। मंदिर के अंदर से लेकर पूरे शहर भक्तों भीड़ देखने को मिल रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पैर तक रखने की जगह नहीं है. मंदिर अंदर और बाहर से भक्तों से भरा हुआ है. रात ही मंदिर के बाहर कांवड़िए और भक्त गंगा जल लेकर बाबा के जलाभिषेक के लिए लंबी लाइनों में खड़े है.

काशी विश्वनाथ मंदिर कांवड़ियो का स्वगात फूल बरसाकर किया गया. काशी में गंगा स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. काशी के अलावा देश भर के शिवालयों में हर-हर और बम-बम की आवाज गूंज रही है.  

कांवड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत

काशी विश्वनाथ मंदिर में कमिश्नर कौशल राज शर्मा और मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने मंदिर बाबा का जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया.

रात 12 बजे से लाइन में लगे भक्त

सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्त रात 12 बजे से ही मंदिर के बाहर लाइन लगा कर खड़े है. भक्तों ने बताया कि रात 12 बजे गंगा स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं. 

LED स्क्रीन लगाकर हो रहा गर्भगृह का प्रसारण

काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बाहर 6 led स्क्रीन लगाई है. जिसमें मंदिर के गर्भगृह का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. 

मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों के लिए खास इंतजाम

शिव भक्तों के लिए विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में खास इंतजाम किए गए हैं. चौतरफा प्रवेश मार्गों में फर्श पर लाल मैट बिछाई गई है. परिसर में कुछ स्थानों पर कूलर और पेयजल, गंगा द्वार से मुख्य परिसर तक धूप से बचाने के इंतजाम हैं. जगह- जगह साउंड सिस्टम लगे हैं. इनसे सूचनाओं के साथ भजनों का प्रसारण हो रहा है. वहीं गर्भगृह से बाबा के दर्शन, आरती आदि का शहर में लाइव प्रसारण होगा.