Diya Kumari ने चुनाव प्रचार के दौरान कही बड़ी बात, बोलीं 'राहुल गांधी की गलत बयानबाजी है दुर्भाग्यपूर्ण'
Diya Kumari: दिया कुमारी ने कहा कि 'संवैधानिक पद पर रहते हुए भी राहुल गांधी द्वारा विदेश में जा कर समाज को बांटने के लिए गलत बयानबाजी की गई जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के मंत्री और मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेलों में बन्द है या जमानत पर है'।
Diya Kumari: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी इन दिनों भाजपा का चुनाव प्रचार कर रही हैं। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को हरियाणा के कैथल में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। दिया कुमारी ने अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के शुरुआत में कैथल के जिला सैनी भवन में भाजपा उम्मीदवार लीलाराम के पक्ष में एक महिला सम्मेलन को संबोधित किया औऱ फिर पाडला में राजपूत समाज ke लोगो से मुलाक़ात की।
दिया कुमारी ने मांगे वोट
'जन-जन ने ठाना है, हरियाणा में फिर से कमल खिलाना है'
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 26, 2024
हरियाणा के मुलाना विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 'जनसभा' को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संतोष चौहान सारवान जी के समर्थन में अधिक से अधिक वोट देने की अपील की।
पूरा हरियाणा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/QcqTkZg37w
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को मुलाना से भाजपा उम्मीदवार संतोष सारवान के पक्ष में वोट मांगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अंबाला शहर के क्षत्रिय समाज के प्रबुधजन से जनसंपर्क किया औऱ भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया। कैथल में महिला शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने भाजपा के उम्मीदवार लीला राम को जीत की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की आधी आबादी रखने वाले महिला वर्ग के उत्थान व सम्मान के लिए अनेको ऐतिहासिक कार्य किए। नारी शक्ति वंदन अधिनियम, प्रसवकालीन अवकाश, सेना में अवसर, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी अपग्रेडेशन जैसे कई निर्णय केन्द्र सरकार ने किए'। दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी फ्लैगशिप योजनाओं को सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिला है।
ये भी पढ़ें गहलोत Vs जोशी, राहुल गांधी के पासपोर्ट को लेकर राजस्थान में सियासी भूचाल, जानें क्या है मामला
दिया कुमारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसी के साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिया कुमारी ने भ्रष्टाचार मामलों का जिक्र किया। दिया कुमारी ने कहा कि 'संवैधानिक पद पर रहते हुए भी राहुल गांधी द्वारा विदेश में जा कर समाज को बांटने के लिए गलत बयानबाजी की गई जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के मंत्री और मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेलों में बन्द है या जमानत पर है। दिया कुमापी उपस्थित जनसमूह से अपील की औऱ कहा कि हरियाणा में विकास का क्रम आगे भी चलता रहे इसके लिए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार बननी चाहिए'।
किसानों, सैनिको, महिलाओं और युवाओं को लेकर कही बड़ी बात
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुलाना में भाजपा उम्मीदवार संतोष सारवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों, सैनिको, महिलाओं और युवाओ के कल्याण की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र औऱ राज्य सरकार की कड़ी से कड़ी जुड़ने से ही सही मायने में विकास संभव है। अंबाला शहर से भाजपा उम्मीदवार असीम गोयल के पक्ष में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्धजन सभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व देश की सीमाएँ सुरक्षित हुई है औऱ सेना सशक्त हुई है। हमारे खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। ये देश के मज़बूत नेतृत्व का ही नतीजा है कि युवाओं को नये मौक़े मिल रहे है और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है।
रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी