Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

ग्रेटर नोएडा में कैमिकल वाला पानी पीने से हाहाकार, सोसायटी के 200 लोग बीमार

ग्रेटर नोएडा के इको विलेज सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 200 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए हैं।  अधिकतर पीड़ित बच्चे हैं, जिनमें उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायत है। स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा में कैमिकल वाला पानी पीने से हाहाकार, सोसायटी के 200 लोग बीमार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां एक सोसाइटी में दूषित पानी से अचानक 200 लोग बीमार पड़ गए। बीमार पड़ने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हालांकि बच्चों की ज्यादा है। जैसे ही ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग मिली। आला-अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची मेडिकल टीम ने लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहलें कैमिकल के जरिए टंकी की सफाई की थी जिसके बाद ही बच्चे बीमार पड़े हैं। 

ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची ED की टीम, पार्टी का दावा, साज़िश के तहत हुई गिरफ्तारी

बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत

दरअसल, ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज सोसाइटी का है। जहां गंदा पानी पीने से दो सौ लोगों अचानक से बीमार पड़ गए। टंकी का दूषित पानी पीने के बाद बच्चों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की समस्या शुरू हो गई। इससे परिवारवाले घबरा गए, और एक के बाद एक 200 से अधिक बच्चे और महिलाएं बीमार हो गईं। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम का निरीक्षण

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमार बच्चों के सैंपल लिए। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के पानी का सैंपल भी लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक बच्चों की तबीयत बिगड़ने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि दो दिन पहले ही टंकी की सफाई कराई गई थी और उसके बाद से ही पानी पीने से बच्चों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। वहीं सैकड़ों लोगों के बीमार से सोसायटी के लोगों में डर का माहौल है। सभी लोग टंकी की टैंकर के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।