Haryana Election Exit Poll में कांग्रेस की दिखी 'चौधराहट', BJP में मायूसी, लेकिन अभी से छिड़ी ये बड़ी खटपट !
हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल के अनुमान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम का फैसला हाई कमान करेगा. सभी विधायकों की राय जागी जाएगी फिर हाई कमान फैसला लेगा.
हरियाणा के दंगल की वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल आए तो उधर कांग्रेस खेमे में ऐसी खटपट मची है जिसने दिल्ली तक नेताओं की कुर्सी हिला दी है. विनेश देखती रह गई शैलजा से लेकर हुड्डा को लेकर ऐसी खींचतान मची है जिसने सबको हैरान कर दिया है. हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी बहुमत का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत दिखाई जा रही है हालांकि एग्जिट पोल पर कितना सही होता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा.
ये भी पढ़िए- Haryana Election: कौन जीतेगा हरियाणा का रण, ये 10 VIP सीटें तय करेंगी समीकरण
8 अक्टूबर को आएंगे परिणाण
लेकिन अभी से हुड्डा और शैलजा के तेवर हाई हो गए हैं, जिसने सियासी तूफान खड़ा कर दिया शाह ने तो अभी से कमर कस ली है और खेला करने के लिए तैयार हैं जिसके बारे में आगे बताते हैं लेकिन उससे पहले आपको बता दें हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान स्वत्म हो गया हैं. एग्जिट पोल के नतीजे में कांग्रेस को फायदा हुआ है जबकि बीजेपी खेमे में चिंता है. हालांकि परिणाण 8 अक्टूबर को आएंगे और तभी साफ हो पाएगा कि प्रदेश में किसकी चौधराहट कायम होगी. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित स्थिति का अंदाजा लगाया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य की सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले पड़े हैं. वोटिंग खत्म होने के साथ ही राज्य के 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैट हो चुका है. इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस के बीच है. बीजेपी और कांग्रेस 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
सीएम का फैसला हाई- कमान के हाथ में
हरियाणा में विधानसभा चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल के अनुमान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीएम का फैसला हाई कमान करेगा. सभी विधायकों की राय जागी जाएगी फिर हाई कमान फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा हों या जो भी हों सबका अपना अधिकार है. ये लोकतंत्र हैं, जितने ज्यादा उम्मीदवार, कांग्रेस पार्टी उतनी ही मजबूत होगी.
एक ओर जहां कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है तो वहीं अभी से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है, दरअसल हुड्डा ने मुख्यमंत्री को लेकर कहा है कि फैसला आलाकमान करेगा तो वहीं दूसरी ओर हुड्डा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के लिए वो बड़ी दावेदार है. हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन अभी से खींचतान शुरू हो गई है.
सैलजा हमारी सीनियर नेता
पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर सबका अधिकार है। हाईकमान का जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। सैलजा हमारी सीनियर नेता हैं।
अलग-अलग एग्जिट पोल से जुड़े अपडेट्स...
1. ध्रुव रिसर्च के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 90 में से 50 से 64 सीटें मिल सकती हैं। BJP को 27 सीटें मिल सकती हैं।
2. पीपल्स पल्स के मुताबिक कांग्रेस को 49 से 61 सीटें, BIP को 20 से २२ टनेलो-बसपा को 2 से २ AAP