Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मोदी सरकार के बजट से कितनी मजबूत हो पाएगी भारतीय सेना, जानिए रक्षा मंत्रालय के बजट में क्या है खास

Defence Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। सरकार के इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए।

मोदी सरकार के बजट से कितनी मजबूत हो पाएगी भारतीय सेना, जानिए रक्षा मंत्रालय के बजट में क्या है खास

Defence Budget 2024: केंद्र सरकार ने आज सदन में बजट पेश किया। मोदी सरकार के इस बजट से देश की जनता की उम्मीद जुड़ी थी। वहीं कई अलग अलग क्षेत्रों में मोदी सरकार ने बड़े ऐलान किये है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय के लिए भी सरकार ने खास बजट पेश किया है। बड़ा सवाल ये है कि मोदी सरकार के इस बजट से भारतीय सेना कितनी मजबूत हो पाएगी।

भारतीय सेना के लिए कितना बजट?

वित्त वर्ष 2025 के लिए देश का रक्षा बजट 6.21 लाख करोड़ रुपए बरकरार रहा है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है। ये वित्त वर्ष 2024 से 12.9 फीसदी अधिक है। वहीं, अंतरिम बजट के मुकाबले 400 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है। रक्षा बजट का आवंटन जीडीपी का लगभग 2.5 फीसदी है। वहीं, फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट में डिफेंस बजट 6.24 लाख करोड़ रुपए था।

सेना के लिए सरकार का अंतरिम बजट

अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना को कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसमें बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदना शामिल है। अंतरिम बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि डीप टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आएगी।