Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, फिर रुलाने लगा प्याज

प्याज एक बार फिर से आम लोगों को रुलाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बीते 15 दिनों में थोक मंडियों में प्याज की कीमत में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम में 12 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है।

आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, फिर रुलाने लगा प्याज

आम जनता को एक बार फिर महंगाई से तगड़ा झटका लगा है। इस बार फिर प्याज की बढ़ती कीमतों ने जनता को रुला दिया है।पिछले दो हफ्तों में प्याज की कीमतों में 30-50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 इस वजह से बढ़े प्याज के दाम

प्याज के बढ़ते दामों की वजह सप्लाई में कमी बताई जा रही है। खास बात यह है कि ईद-उल-अजहा (बकरा-ईद) की पूर्व संध्या पर प्याज की मांग बढ़ गई है। दूसरी ओर, व्यापारियों ने प्याज का भंडारण करना शुरू कर दिया। व्यपारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार मूल्य नियंत्रण में अपना हस्तक्षेप कम कर सकती है। वहीं, अगर सरकारी आंकड़ों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 दिनों में प्याज की कीमतों में 12 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है।

 प्याज को लेकर क्या कहती है सरकारी रिपोर्ट

मिनिस्ट्री कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के अनुसार प्याज कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जून में प्याज की औसत कीमतों में ही 1.86 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं 31 मई को प्याज के औसत दाम 32.12 रुपए प्रति किलोग्राम देखने aको मिले थे।जोकि 10 जून को बढ़कर 33.98 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुके हैं।वहीं देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत में तो और भी इजाफा देखने को मिला है। 31 मई को दिल्ली में प्याज की सरकारी कीमत 30 रुपए प्रति किलोग्राम थी। जोकि 10 जून को 42 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। इसका मतलब है कि जून के महीने में दिल्ली में प्याज की कीमत में 12 रुपए का इजाफा हो चुका है।