Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Live | J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC के आगे नहीं चला BJP का जादू, जानिए 90 सीटों का हाल, कौन होगाCM?

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई। जिसका रिजल्ट आज आना है। हर राजनितिक दल की निगाह इस चुनाव पर है।

J&K Elections Result 2024:  जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC के आगे नहीं चला BJP का जादू, जानिए 90 सीटों का हाल, कौन होगाCM?

Article-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हुए हैं। इस बार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है । जबकि BJP और महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा। एग्जिट पोल की मानें तो BJP को जम्मू में भी नुकसान हो रहा है जबकि कांग्रेस-NC का गठबंधन का कमाल सूबे में दिखाई दे रहा है। जिसने कांग्रेस का उत्साह बढ़ाया हुआ है। बता दें जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई। जिसका रिजल्ट आज आना है। हर राजनितिक दल की निगाह इस चुनाव पर है। आप भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों के पल-पल के अपडेट के लिए जुड़े रहिए भारत रफ्तार के साथ 

Oct 8, 2024  06:02 PM
J&K Elections Result 2024: किसे मिली कितनी सीटें

J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने शानदार जीत हासिल की है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के आगे बीजेपी का जादू फेल साबित हुआ है। मौजूदा समय में 90 सीटों का रिजल्ट आ चुका है। जिसमें जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीट हासिल की है। साथ ही अभी भी एक सीट पर लीड कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटे हासिल की है। इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 6 सीटें, JKPDP ने 3 सीटें, JPC ने एक सीट, CPI(M) ने एक सीट और इंडीपेंडेंट उम्मीदवारों में 7 ने जीत हासिल की है। 

Oct 8, 2024  04:37 PM
J&K Elections Result 2024: किसे मिली कितनी सीटें

J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने शानदार जीत हासिल की है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के आगे बीजेपी का जादू फेल साबित हुआ है। मौजूदा समय में 90 सीटों में से 87 की रिजल्ट आ चुका है। जिसमें जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने 41 सीट हासिल की है। साथ ही अभी भी एक सीट पर लीड कर रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 27 सीटे हासिल की है। इसी के साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक, इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 6 सीटें, JKPDP ने 3 सीटें, JPC ने एक सीट, CPI(M) ने एक सीट और इंडीपेंडेंट उम्मीदवारों में 7 ने जीत हासिल की है। 

Oct 8, 2024  04:05 PM
उमर अब्दुल्ला का ये पोस्ट हो रहा वायरल

जम्मू-कश्मीर में बंपर जीत के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो उन्होंने चुनाव में हार के बाद उन्होंने किया था. उन्होंने लिखा था शांत रहो, मैं वापस लौटूंगा.

Oct 8, 2024  03:37 PM
79 सीटों पर रुझान

J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की 79 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ( JKN) 36 सीटों में जीत के साथ सबसे आगे हैं। बीजेपी को अब तक 26 सीटें मिली हैं।

Oct 8, 2024  03:30 PM
जम्मू-कश्मीर के चुनावी रुझानों पर क्या बोले जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "यह भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. हमने 29 सीटें जीती हैं और हमें और भी सीटें जीतने की उम्मीद है. हमने यह चुनाव पूरी तरह से विकास के मुद्दे पर लड़ा. हमने जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठने की कोशिश की और इस चुनाव को एक नई संस्कृति दी. जम्मू-कश्मीर में कल्याणकारी योजनाएं सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचीं. इंडिया ब्लॉक ने चुनावों में ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, लेकिन हमने सबको साथ लेकर चुनाव लड़ा. कांग्रेस हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से भी बाहर हो गई है. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सिर्फ 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उन्हें सिर्फ 2 पर जीत मिली. हमारा मुख्य मुकाबला कांग्रेस के खिलाफ था और हम इस बात से संतुष्ट हैं कि राष्ट्रीय रुझान जम्मू-कश्मीर में भी जारी रहा."

Oct 8, 2024  03:05 PM
मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं - उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के  जीत के रुझानों को लेकर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा... JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना... जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें।

Oct 8, 2024  02:31 PM
डोडा से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक की जीत, केजरीवाल ने दी बधाई

डोडा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें एक्स पर बधाई दी है। एक्स पर पूर्व सीएम ने लिखा-  डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।

Oct 8, 2024  02:16 PM
श्री माता वैष्णो देवी सीट से बीजेपी की जीत

जम्मू कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं। उन्हें 13753 वोट मिले हैं। इस सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे। उन्हें 11372 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Oct 8, 2024  02:14 PM
J&K Elections Result 2024: क्या बोले चेनानी विधानसभा से जीते प्रत्याशी

चेनानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि हमें लोगों का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिला है। यह एक ऐसा क्षण है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह हम सभी के लिए एक बड़ी बात है कि लोगों ने मुझे चेनानी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि चुना है। चेनानी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर काम करने की जरूरत है...

Oct 8, 2024  01:42 PM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुला, डोडा सीट जीती

जम्मू और कश्मीर में आम आदमी पार्टी का खाता खुला है. आम आदमी पार्टी ने डोडा विधानसभा सीट जीती. आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने BJP उम्मीदवार गजय सिंह राणा को करीब 4500 वोटों से हराया

Oct 8, 2024  01:41 PM
J&K Elections Result 2024: फारूख अब्दुल्ला के आवास के बाहर जुटी भीड़

JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट में अभी तक सात विधानसभा सीटों का रिजल्ट घोषित किया गया है, इनमें से चार सीटें बीजेपी को और तीन नैशनल कॉन्फ्रेंस को मिली हैं।

Oct 8, 2024  01:05 PM
J&K Elections Result 2024: उधमपुर पूर्व से जीते बीजेपी प्रत्याशी रणबी सिंह पठानिया

उधमपुर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणबीर सिंह पठानिया को जीत मिली है। रणबीर को 32996 वोट मिले। वह 2349 मर्जिन से जीते हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी पवन खजुरिया रहे, जिन्हें 30647 वोट मिले। तीसरे नंबर पर नैशनल पैंथर्स पार्टी के बलवान सिंह रहे। एनसी प्रत्याशी सुनील वर्मा 4495 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे।

Oct 8, 2024  12:36 PM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस वर्कर्स मना रहे जश्न

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा और पार्टी के कार्यकर्ता श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों में से 50 पर आगे चल रहा है, जेकेएनसी 42 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जम्मू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावी रुझानों के अनुसार क्षेत्र में पार्टी की बढ़त का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े।

Oct 8, 2024  12:35 PM
J&K Elections Result 2024: गुरेज से नेशनल कॉफ्रेंस प्रत्याशी नजीर अहमद खान चुनाव जीते

गुरेज विधानसभा सीट से जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉफ्रेंस प्रत्याशी नजीर अहमद खान चुनाव जीत गए हैं। नजीर को कुल 8378 वोच मिले। वह 1132 मर्जिन से चुनात जीत गए हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी फकीर मोहम्मद खान रहे, जिन्हें 7246 वोट मिले। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के निसार अहमद लोन 1966 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर नोटा को 150 वोट मिले। जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेस प्रत्याशी नोटा से भी पीछे रहे।

Oct 8, 2024  12:19 PM
J&K Elections Result 2024: बसोहली सीट से बीजेपी को जीत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बसोहली विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत मिली है। 8 राउंड में इस सीट की काउंटिंग की गई। बीजेपी प्रत्याशी को 31874 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह रहे जिन्हें 15840 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज कुमार रहे। खास बाद है कि उन्हें महज 421 वोट मिले। जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के योगेंदर सिंह 368 वोटों से चौथे नंबर पर रहे। नोटा में 246 वोट पड़े।

Oct 8, 2024  12:17 PM
J&K Elections Result 2024: राजपोरा में जेकेएनसी प्रत्याशी आगे

राजपोरा निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे जेकेएनसी के नेता जीएच मोही उद दीन मीर ने कहा कि 6 राउंड के मतदान के बाद 9000 वोटों की बढ़त है। यह लीड बढ़ेगी। मैं 12000-13000 वोटों से जीतूंगा। नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार बनाएगी। मुझे सफल बनाने के लिए मैं अपने मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।

Oct 8, 2024  12:08 PM
J&K Elections Result 2024: 9 में से 7 सीटों पर भाजपा की जीत

जम्मू-कश्मीर में 9 सीटों के नतीजे आए. इन 9 सीटों में से 7 पर भारतीय जनता पार्टी नी जीत हासिल की है। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस की दो सीटों पर जीत हुई है।

Oct 8, 2024  11:59 AM
J&K Elections Result 2024: नतीजों से कांग्रेस प्रदेश चीफ खुश

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, मैं कहता रहा हूं कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि अंतिम परिणाम भी इसी के अनुरूप होंगे। हम एक स्थिर और समावेशी सरकार चाहते हैं, जिसके जरिए हम एक नया संघर्ष शुरू कर सकें जो और भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा। कोई भी व्यक्ति या कोई भी राजनीतिक दल जो भाजपा को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में है, उसका हार्दिक स्वागत है।

Oct 8, 2024  11:41 AM
J&K Elections Result 2024: इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकारी हार

महबूबा मुफ्ती के बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. वे अपनी सीट से लगातार पीछे चल रही थीं. इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा के लोगों से मिला प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा. पीडीपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा मेरा साथ दिया.

Oct 8, 2024  11:33 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में कहां से कौन आगे-पीछे

J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट में अभी आगे-पीछे का खेल चल रहा है.

नौशेरा से रविंदर रैना पीछे चल रहे हैं.
बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.
गांदरबल से सर्जन अहमद वागे पीछे चल रहे हैं
सज्जाद गनी लोन कुपवाड़ा से पीछे चल रहे हैं.
सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं.

Oct 8, 2024  10:59 AM
J&K Elections Result 2024: कश्मीर घाटी में NC आगे, जम्मू में BJP आगे

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों के अनुसार घाटी की ज़्यादातर सीटों पर भारत गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि जम्मू में भी यही हाल बीजेपी का है. घाटी में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

Oct 8, 2024  10:55 AM
J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों पर उमर अब्दुल्ला का बयान

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों पर उमर अब्दुल्ला का बयान, कहा- हमें पीडीपी के समर्थन की जरूरत नहीं है। पूरे नतीजे आने दीजिए, हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

Oct 8, 2024  10:54 AM
J&K Elections Result 2024: पीडीपी की हालत खराब, पिछले चुनाव में जीती 25 सीटों पर पीछे

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों के मुताबिक पिछली बार बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाली पीडीपी इस बार बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. वह सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. पिछले चुनाव में पीडीपी ने जो 25 सीटें जीती थीं, उन पर भी वह पीछे है.

Oct 8, 2024  10:53 AM
J&K Elections Result 2024: कश्मीर घाटी में NC आगे, जम्मू में BJP आगे

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों के अनुसार घाटी की ज़्यादातर सीटों पर भारत गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि जम्मू में भी यही हाल बीजेपी का है. घाटी में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

Oct 8, 2024  10:52 AM
J&K Elections Result 2024: रुझानों में अब्दुल्ला सरकार बनती दिख रही है

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों के अनुसार जम्मू में भारत गठबंधन की सरकार साफ तौर पर बनती दिख रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार गठबंधन बहुमत के आंकड़े को छूता दिख रहा है।

Oct 8, 2024  10:51 AM
J&K Elections Result 2024: नौशेरा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्दर रैना पीछे

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों के मुताबिक नौशेरा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविंदर रैना पांच हजार वोटों से पीछे

Oct 8, 2024  10:20 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर की सभी सीटों पर आए रुझान, INDIA गठबंधन को बहुमत

J&K Elections Result 2024: ECI ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त मिली है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की गाड़ी 28 सीटों पर बढ़त के साथ रुकी हुई है। पीडीपी को 3 सीटों पर बढ़त है। खास बात यह है कि राज्य में NC और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था।

Oct 8, 2024  10:11 AM
J&K Elections Result 2024:नौशेरा से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना पीछे चल रहे हैं

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों के अनुसार, नौशेरा से भाजपा उम्मीदवार रविंदर रैना पांच हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं

Oct 8, 2024  09:53 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को बहुमत

J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। भारतीय चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 23 सीटों पर आगे चल रही है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी 3 सीटों पर आगे चल रही है। बहुजन समाज पार्टी भी 1 सीट पर आगे चल रही है।

Oct 8, 2024  09:35 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में भाजपा आगे, रुझानों में बढ़त हासिल की: ECI डेटा

J&K Elections Result 2024: ECI यानी भारतीय चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 9 सीटों पर रुझान सामने आए हैं। इनमें से 5 सीटों (विजयपुर, सुचेतागढ़, नगरोटा, जम्मू उत्तर, अखनूर) पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं, 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है। 1 सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग का डेटा आना अभी बाकी है।

Oct 8, 2024  09:26 AM
J&K Elections Result 2024: पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती अपनी सीट से पीछे चल रही हैं

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों में पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती अपनी सीट से पीछे चल रही हैं।

Oct 8, 2024  09:14 AM
J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों में भारत गठबंधन को बहुमत

J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों में भारत गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। अभी तक 84 सीटों के रुझानों में भारत गठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रहा है

Oct 8, 2024  08:55 AM
J&K Elections Result 2024: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं

J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों बडगाम और गंदेरबल पर आगे चल रहे हैं

Oct 8, 2024  08:53 AM
J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी बढ़त

J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में अब तक 60 सीटों के शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 37 सीटों पर भारी बढ़त, बीजेपी 17 सीटों पर आगे

Oct 8, 2024  08:49 AM
J&K Elections Result 2024: हमने चुनाव अच्छे से लड़ा, चुनाव में करेंगे बेहतर प्रदर्शन - उमर अब्दुल्ला

J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर के शुरुआती रुझानों के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने चुनाव अच्छे से लड़ा, चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

Oct 8, 2024  08:45 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और एनसी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है

J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और एनसी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। 43 सीटों में से 22 सीटों पर एनसी आगे चल रही है और 16 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है

Oct 8, 2024  08:39 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की 28 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं

J&K Elections Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की 28 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं, 13 सीटों पर एनसी और बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर पीडीपी आगे चल रही है और 1 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है

Oct 8, 2024  08:27 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने शुरुआती बढ़त हासिल की

J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में दो विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।

Oct 8, 2024  08:26 AM
J&K Elections Result 2024: लाडवा से नायब सिंह सैनी आगे, वडगाम से उमर अब्दुल्ला आगे

J&K Elections Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। ECI यानी भारतीय चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, वडगाम से उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं। आदमपुर से बीजेपी के भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं।

Oct 8, 2024  08:20 AM
J&K Elections Result 2024: लगभग आधे डाक मतपत्रों की गिनती हो चुकी है, देखें ताजा अपडेट

J&K Elections Result 2024: डाक मतपत्रों की गिनती हुए 15 मिनट हो चुके हैं। हरियाणा में कांग्रेस फिलहाल 32 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 13 सीटों पर आगे चल रही है। इनेलो+ और अन्य 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन 1 सीट पर आगे चल रहा है। पीडीपी ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।

Oct 8, 2024  08:19 AM
J&K Elections Result 2024: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे, हरियाणा में एक सीट की बढ़त

J&K Elections Result 2024: डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। पार्टी राज्य में एक सीट से आगे चल रही है। खास बात यह है कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटों का आंकड़ा छूना होगा।

Oct 8, 2024  08:17 AM
J&K Elections Result 2024: जम्मू-कश्मीर में चुनावी मैदान में हैं ये बड़े नाम

J&K Elections Result 2024: चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (दो विधानसभा क्षेत्रों, बडगाम और गंदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा (बटमालू) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना (नौशेरा सीट) शामिल हैं।

Oct 8, 2024  01:32 AM
J&K Elections Result 2024: 2014 में जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की क्या स्थिति थी

J&K Elections Result 2024: शनिवार को जारी एग्जिट पोल में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है और क्षेत्रीय दलों को भी कुछ सीटें मिलने की उम्मीद है। बीजेपी को 2014 के विधानसभा चुनाव में मिली 25 सीटों की संख्या में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है, जबकि 10 साल पहले हुए चुनाव में 28 सीटें जीतने वाली पीडीपी को इस बार 10 से भी कम सीटें मिलने की उम्मीद है।