Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kanpur-Ajmer Train Derail: आतंकवाद का नया चेहरा ! जानें क्या है लोन वुल्फ अटैक

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की साजिश में पाकिस्तानी एंगल सामने आया है।  NIA और यूपी एटीएस इस वक्त जांच में जुटी हैं। जानिए कैसे लोन वुल्फ अटैक की इस साजिश को अंजाम दिया गया। 

Kanpur-Ajmer Train Derail: आतंकवाद का नया चेहरा ! जानें  क्या है  लोन वुल्फ अटैक

उत्तर प्रदेश के यूपी में कालिंदी एक्सप्रेस को दहलाने की साजिश पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और यूपी एटीअस पाकिस्तानी एंगल के साथ हर पहलू की जांच कर रही है। इसी बीच मीडिय रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस इस वक्त शाहरूख नाम के हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार वह दो महीने से मुंडेरी गांव में रह रहा था,घटना के दिन भी उसे गांव में देखा गया था लेकिन जैसे ही घटनाक्रम सामने आया तबसे वह फरार हो गया और गांववालों ने उसे कहीं नहीं देखा है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur-Ajmer में ट्रेन डिरेल का ISI-ISIS कनेक्शन, जांच एजेंसियों ने क्यों जताया खुरासान मॉड्यूल पर शक? जानें

4 युवक ATS की हिरासत में 

बता दें, मामले की जांच करते हुए एटीएस ने लखनऊ से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। साथ ही NIA ने भी लखनऊ के साथ कानपुर, कन्नौज समेत कई जिलों में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पाया गया कि कालिंदी एक्सप्रेस में आग लगाने की साजिश थी। घटनास्थल से पुलिस को एलपीजी गैस सिलेंडर, पेट्रोल,बारूद मिले थे। वहीं हादसे से कुछ ही दूर पर एक ढाबा भी स्थित है। घटनास्थल के पास एक हाइवे भी स्थित है। स्क्वायड डॉग की मदद से डाबे की जांच-पड़ताल की गई। जांच एजंसियों को शक था कि शायद संदिग्ध ढाबे में आएंगे। ढाबा मालिक से भी पूछताछ की गई है। 

खुरासान मॉड्यूल के तहत रची गई साजिश ?

बता दें, बीते दिन कानपुर तो मंगलवार को राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई। वहीं यूपी एटीएस ने आतंकी संगठनों के खुरासान मॉड्यूल होने पर शक जताया है। बता दें, इस मॉड्यूल के तहत कट्टरपंथी बन वुल्फ अटैक कर घटन को अंजाम देते हैं। 2017 में एमपी से वुल्फ अटैक के इस तरह के मामले सामने आये थे। बीते कुछ सालों में हमलों के लिए आतंकियों ने नया पैर्टन अपनाया है। 

आखिर क्या है लोन वुल्फ अटैक ?

बता दें, लोन वुल्फ अटैक हमले का नया तरीका है। जिसमें आतंकी हमले के लिए साधारण चीजों का इस्तेमाल करते हैं। ये केवल एक शख्स द्वारा किया जाता है। लोन वुल्फ अटैक का केवल एक मकसद ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना होता है। वहीं इस तरह के नेटवर्क का पता लगाना बेहद मुश्किल होता है क्योंकि यहां पर हमले के लिए कोई बड़े बजट या फिर टीम की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में इस प्लान का पता लगाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए काफी मुश्किल होता है।