Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अब UPI से मिलेगा लोन, बस करना होगा ये छोटा सा काम, सामने आया बैंक का प्लान !

शहरों में बड़े शोरूम से लेकर छोटी चाय की टपरी तक में आप को UPI स्कैनर मिल जाएगा. ज्यादादर लोग अब कैश की जगह UPI से ही पैसे का लेन-देन करना पसंद करते है. 

अब UPI से मिलेगा लोन, बस करना होगा ये छोटा सा काम, सामने आया बैंक का प्लान !

देश में लोग कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते है. जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल UPI का हो रहा है. डिजिटल पेमेंट की दुनिया में जितनी तेजी से UPI लोकप्रिय हुआ है. उतना कोई भी ऐप नहीं हुआ है. अब UPI ग्राहकों के लिए बैंक जल्दी ही लोन की सुविधा भी शुरू करने जा रहे है. बैंक ऐप के माध्यम से ही ग्राहकों को लोन देने की प्लानिंग कर रहा है. अगर ये सर्विस भारत में जल्द शुरू होती है. तो इसका फायदा सबसे ज्यादा ग्राहकों को होने वाला है. क्योंकि अप्रूवल के तुरंत बाद पैसा सीधे ग्राहक के अकाउंट में पहुंच जाएगा. 

 यूपीआई ऐप पर स्मॉल लोन देगा बैंक

देश के कई बैंक UPI एप में ग्राहकों के लिए स्मॉल लोन की सुविधा शुरू करने की प्लानिंग कर कर रहे है. इसके तहत ग्राहक UPI एप में स्मॉल लोन ले सकेंगे. जो उन्हें एफडी के बदले में मिलेगा. मतलब आप ने बैंक में जो एफडी कर रखी होगी. . यानी बैंक में आप जो एफडी करवाएंगे, बैंक उस पैसे को रेहन (गिरवी मानकर) पर रखकर आपको यूपीआई के माध्यम से ही लोन ऑफर कर देंगे. UPI को अपरेट करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अभी इसको लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है.