शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी करेंगे चाय पर चर्चा, इन मंत्रियों को मिला निमंत्रण
पीएम मोदी आज यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन उससे पहले पीएम मोदी ने कुछ मंत्रियों को चाय पर न्यौता दिया है।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें की आज सुबह 11.30 बजे पीएम मोदी अपने आवास पर चाय पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक जिन भी मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जायेगा वो सभी मंत्री पीएम मोदी की चाय पार्टी का हिस्सा बनेंगे।