पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रहेगा यादगार, जानें कौन-कौन विदेशी मेहमान होंगे
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 9 जून को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के साथ साथ तमाम विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव की जीत के बाद एक बार फिर पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं। रविवार 9 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।इस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार भी तमाम विदेशी मेहमान समारोह में शामिल होने वाले हैं।
किन विदेशी मेहमानों को मिला समारोह का निमंत्रण
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्यौता दिया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।