Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पाकिस्तान पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए आए नजर

विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ सदस्य देशों के स्वागत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।

पाकिस्तान पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, आत्मविश्वास के साथ मुस्कुराते हुए आए नजर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं। यहां वे एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (सीएचजी) की बैठक में हिस्सा लेंगे। नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने जयशंकर का स्वागत किया। बच्चों ने उन्हें गुलदस्ता दिया, जिसकी तस्वीरें विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

ये भी पढ़िए- Rajasthan By Elections की तारीखों का ऐलान, 7 सीटों का सियासी गणित, बीजेपी-कांग्रेस के बीच रोमांचक मुकाबला 

विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ सदस्य देशों के स्वागत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का विमान रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर उतरा, इस दौरान एस जयशंकर का एक अलग अंदाज देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में चल रहे तनाव के बीच भारत की ओर से यह पहला उच्च स्तरीय पाकिस्तान दौरा है। भारतीय विदेश मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पाकिस्तान रवाना होने से पहले विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस प्रभावशाली क्षेत्रीय समूह के विभिन्न तंत्रों में सक्रिय रूप से शामिल है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पाकिस्तानी सेना, खुफिया एजेंसियां, फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) और रेंजर्स के जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षाकर्मी उन होटलों पर कड़ी नज़र रख रहे हैं जहाँ विदेशी प्रतिनिधिमंडल ठहरे हुए हैं। इसके साथ ही इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से तीन दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इस दौरान यहाँ स्कूल और व्यवसाय बंद रहेंगे।