Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन थी वो लड़की, लॉरेंस बिश्नोई से क्या था कनेक्शन, जिसे चंडीगढ़ में जिंदा जला दिया गया?

पढ़ाई के दौरान लॉरेंस को राजनीति का चस्का लग गया और छात्रसंघ के चुनाव में उतर गया। आए दिन मारपीट तक होने लगी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने कॉलेज कैंपस में ही उस लड़की को जिंदा जला दिया था। इस घटना से लॉरेंस बिश्नोई को तगड़ा झटका लगा और वह सदमे में आ गया था।

कौन थी वो लड़की, लॉरेंस बिश्नोई से क्या था कनेक्शन, जिसे चंडीगढ़ में जिंदा जला दिया गया?

सलमान खान को धमकी, सिद्दू मूसेवाला का मर्डर प्लान, बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान और तमाम केस में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है। माना जाता है कि चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान छात्र चुनाव के बाद जब लॉरेंस बिश्नोई ने हथियार उठाए और जेल गया। तब शायद किसी को नहीं लगा था कि वो एक दिन जेल के अंदर से दुनियाभर में नेटवर्क फैलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर बन जाएगा। लेकिन इस सब के बीच एक और किस्सा भी चर्चा में आता है, जहां पर एक लड़की को जिंदा जलाने के जिक्र मिलता है, जिसके बाद लॉरेंस गैंगस्टर बन जाता है...

लॉरेंस की बढ़ गई थी एक लड़की से नजदीकी?

तमाम मीडिया साइट्स दावा करती हैं कि लॉरेंस बिश्नोई की एक लड़की से काफी नजदीकी बढ़ गई थी। लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब में फिरोजपुर के एक संभ्रांत किसान परिवार में हुआ था, पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे। पिता ने आबोहर के एक कांवेंट स्कूल में उसका एडमिशन कराया। यहां लॉरेंस की ही क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की से उसकी नजदीकी हो गई। 12वीं कक्षा तक साथ में पढ़ाई करने के बाद संयोग से दोनों के पिता ने उनके एडमिशन चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में करा दिया।

ये भी पढ़ें पंजाब का सतविंदर कैसे बन गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानिए पूरी टाइमलाइन सिर्फ एक क्लिक में....

लड़की को जिंदा जलाने की बात आई सामने?

बताया जाता है कि पढ़ाई के दौरान लॉरेंस को राजनीति का चस्का लग गया और छात्रसंघ के चुनाव में उतर गया। चुनाव में जब लॉरेंस हार गया, तो जीतने वाले उम्मीदवार से उसकी टशन हो गई। आए दिन मारपीट तक होने लगी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने कॉलेज कैंपस में ही उस लड़की को जिंदा जला दिया था। इस घटना से लॉरेंस बिश्नोई को तगड़ा झटका लगा और वह सदमे में आ गया था। उस समय कॉलेज में उसके दोस्त संपत नेहरा और गोल्डी बराड़ का संबल मिला। फिर तो जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इन तीनों ने सरेआम और कॉलेज कैंपस में दूसरे गुट के नेता को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। फिर तीनों खुलकर अपराध की दुनिया में उतर गए।

ये भी पढ़ें कौन है अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी के मर्डर से लेकर सिद्दू मूसेवाला मर्डर तक में शामिल है नाम